पेड़ से लटका मिला बीएससी के छात्र का शव : एक महीने पहले हुई थी शादी !
VON NEWS:उत्तराखंड के रुड़की में बाइक रिपेयरिंग कराने घर से निकले बीएससी के छात्र का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि बीती एक मार्च को ही छात्र की शादी हुई थी। लिहाजा एक महीने बाद ही उसका यह कदम उठाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के असल कारण का पता चलेगा।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विपुल की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन रातभर तलाश करने के बाद भी विपुल का कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार को परिजनों ने पास के जंगल में खोजबीन की तो गांव के पास ही एक आम के बाग में विपुल की बाइक खड़ी मिली। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कुछ दूरी पर एक पेड़ पर विपुल का शव रस्सी से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो परिजनों ने इनकार कर दिया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
अनन्या पांडे ने खोला खूबसूरती का राज़ !