केंद्र और राज्यों के फैसलों पर राष्ट्रपति कोविंद कर रहे सभी राज्यपालों से चर्चा
नई दिल्ली, VON NEWS: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ मिलकर COVID -19 का मुकाबला करने को लेकर उठाए गए फैसलों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है। President of India के ट्विटर हैंडल द्वारा गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए बताया गया था कि राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति के साथ कल (3 अप्रैल) को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें सीओडीआईडी -19 केंद्र और राज्य स्तर पर किए जा रहे प्रयास पर चर्चा होगी।
कोरोना वायरस से देश में फैल रही महामारी के बीच प्रधानमंत्री राहत कोष (PM-CARES) की व्यवस्था की गई थी। यह कदम भी इस महामारी से निपटने के लिए सरकार को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए उठाया गया। इसमें लोगों से योगदान करने की अपील की गई थी। जहां हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी COVID-19 के संकट से निपटने के लिए PM-CARES फंड में एक महीने का वेतन दान करने की बात कही थी। वहीं उन्होंने नागरिकों से भी अपील की थी कि वे भी COVID -19 को हराने में मदद हेतु PM-CARES फंड में दान करें।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार द्वारा रेल और हवाई यात्रा पर रोक के साथ ही सबसे बड़ा फैसला लेता हुए देशभर में लॉकडाउन भी लगाने का आदेश दे दिया गया था। यह लॉकडाउन 21 दिनों के लिए लगाया गया। इसमें किसी को भी बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
राजस्थान में आज 14 नए केस देश में कुल 2300 से ज्यादा मामले