विवादित IAS का विवादित सुभारती ट्रस्ट को मेडिकल एसेंशियलिटी सर्टिफिकेट देने का मामला । प्रधानमंत्री कार्यालय से जांच उत्तराखंड पहुंची ।

विवादित IAS का विवादित सुभारती को मेडिकल एसेंशियलिटी सर्टिफिकेट देने का मामला । प्रधानमंत्री कार्यालय से जांच उत्तराखंड पहुंची ।

यह भी पढ़े ( कांग्रेस ने किया हल्ला बोल ) : https://voiceofnationnews.com/congrss-alleged-currupt-ias/
देहरादून : विवादित IAS अधिकारी पंकज कुमार पांडेय द्वारा एमसीआई के नियम कानूनों को ताक पर रख कर बिना निदेशालय की कमिटी की आख्या लिए और हाई पावर कमिटी के अनुमोदन लिएं बिना सुभारती MTVT ट्रस्ट ( पुराना कतिथ नाम जगत नारायण सुभारती ट्रस्ट ) को Eesentiality Certificate जारी करना बहुत टेढ़ी खीर साबित साबित होने जा रहा है ।

यह भी पढ़े ( सरकारी जमीन कब्जा रहा सुभारती ) : https://www.amarujala.com/dehradun/15275394011-vikas-nagar-news

आपको बता दे कि वॉयस ऑफ नेशन ने प्रमुखता से पूरे घोटाले को उजागर किया था जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से संज्ञान लेते हुए जांच उत्तराखंड भेज दी गई है और वॉयस ऑफ नेशन को संबंधित अधिकारी ने जांच प्राप्त होने की पुष्टि भी कर दी है तथा किस प्रकार पंकज पांडे को दुबारा चार्ज दिया गया 300 करोड़ के एन एच घोटाले के बाद उसकी पूरी रिपोर्ट RTI के DOPT से मांग ली गई है ।

यह भी पढ़े ( कोरोना काल में नकली इंजेक्शन लगाकर मरीज की हुई मौत ) : https://24city.news/in-meerut-the-injection-of-a-patient-was-injected-with-water-instead-of-remedisvir-suharati-groups-trustee-has-been-arrested-and-sued/


आपको बता दे की सुभारती के संचालक अतुल भटनागर समय समय पर नाम बदल कर फर्जी मेडिकल कॉलेज खोल कर 300 छात्र छात्राओं के जीवन के 2 वर्ष खराब कर चुके है पहले उत्तराखंड के सम्मानित वीर श्री देव सुमन का नाम खराब किया और अब गौतम बुद्ध का नाम खराब करने को अग्रसर है ।

यह भी पढ़े (उत्तर प्रदेश ने किया ब्लैक लिस्ट ): https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/crime/20-institutions-will-fend-recognition/articleshow/49939513.cms

पिछले 6 साल में नाम बदल बदल कर प्रयास करते रहते है कभी संस्था का तो कभी कॉलेज का पर लोग वही है ।

यह भी पढ़े : https://voiceofnationnews.com/subharti-scam-again/

अतुल भटनागर पर 2 हत्याओं की FIR दर्ज़ है और एक में CBI चार्ज शीट दाखिल कर चुकी है और दूसरे में वो अरेस्ट स्टे पर चल रहे है तथा अन्य कई लगभग 35 केस उन पर चल रहे है ,सुभारती को उत्तर प्रदेश सरकार ब्लैक लिस्ट कर चुकी है तथा इन सब तथ्यो की रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा ,उत्तराखंड की जांच रिपोर्ट में है तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट को उत्तराखंड के 3 IAS अधिकारियों ,श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री नितेश झा ,अमित नेगी द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि सुभारती के भवन भूमि विवादित है तथा ये इस संपति के स्वामी नही है ।

यह भी पढ़े ( हाल ही में मेरठ में एक और हत्या का मामला दर्ज ) : https://legendnews.in/hariom-anand-suicide-case-of-meerut-case-on-nine-people-including-subharati-chairman/


उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही शासन और सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अनुसार , ये भ्रष्टचार चुनावी मुद्दा न बने इस जारी किए गए सर्टिफिकेट को निरस्त कर सकती है ।

यह भी पढ़े : https://voiceofnationnews.com/ias-in-trouble/

यह भी पढ़े ( सुभारती को उत्तराखंड DGP ने किया सील ) :

यह भी पढ़े :https://www.nyoooz.com/news/dehradun/1303201/mci-supports-state-govts-idea-of-shifting-students-from-subharti-medical-college/

यह भी पढ़े : https://education.medicaldialogues.in/uttarakhand-govt-moves-against-subharti-medical-college-to-recover-rs-97-crore-for-accommodating-300-mbbs-students

यह भी पढ़े : https://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/subharti-issue-being-investigated-govt/articleshow/67119233.cms

यह भी पढ़े : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-black-marketing-of-remedesvir-caught-in-meerut-eight-sent-to-jail-21591326.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button