सुभारती ग्रुप के हॉस्पिटल ने मरीज के इलाज में की लापरवाही, मृत्यु हुई, शव को मोरचरी में रखने के वसूले 42000/-

सुभारती ग्रुप के हॉस्पिटल ने मरीज के इलाज में की लापरवाही, मृत्यु हुई, शव को मोरचरी में रखने के वसूले 42000 केस दर्ज , कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना


हरिद्धार : यह पहला मामला नहीं कि जिसमे घोर लापरवाही किया जाना न्यायालयने अपने निर्णय में उल्लेख किया हो अपितु इससे पूर्व भी सुभारती वालो ने कई मरीजों को मारा है और मारा ही नहीं बल्कि मरणोपराणात मरीजों के जेवर तक शरीर से उतार कर चोरी कर लिए ।

आपको बता दे कि सुभारती हॉस्पिटल मेरठ एवं देहरादून अक्सर सुर्खियों में बना रहता है और भ्रस्ट आचरण , मरीजों से लापरवाही , बद तमीजी , मरीजों से बलात्कार और मृत मरीजों के गहने चुराने के मामले हरिद्धार , देहरादून झाझरा पुलिस चौकी , प्रेमनगर थाने सहित मेरठ एवं दिल्ली तक में दर्ज है ।

कोरोना एक ऐसा दंश है जिससे पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व आहत भी है और इसी कोरोना के दौरान एक ऐसा मामला आया जिसने पुरे देश को हिला कर रख दिया था जिसमे सुभारती हॉस्पिटल में मरीज को रेमडेसीवर इंजेक्शन कि जगह पानी का इंजेक्शन लगाया गया और 40 हजार रूपये वसूले गए और मरीज कि मृत्यु भी हो गयी ।

मरीज को डिस्टिल वाटर लगा ब्लैक में बेचा जा रहा था रेमडेसिविर, सुभारती मेडिकल कालेज मेरठ के आठ कर्मी गिरफ्तार

पढ़े पूरी खबर और कड़ी को जोड़े :https://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-black-marketing-of-remedesvir-caught-in-meerut-after-lucknow-case-on-trustee-of-subharti-medical-college-atul-bhatnagar-and-two-arrested-21586763.html

इसके बाद देहरादून में ऐसा मामला आया जिसने उत्तराखंड कि मातृ शक्ति को झंजोड़ दिया और व था मृतक के मृत्यु के उपरांत शरीर से गहने चुराने का,कड़ी जोड़े और पढ़े और देखे पूरी खबर :

इसके बाद तो गौतम बुध चिकित्सा महाविद्यालय और सुभारती हॉस्पिटल के नाम से फर्जीवाड़ा करके खोले गए झाझरा देहरादून में डॉक्टर ने ही महिला से बलात्कार किया और मामला प्रेमनगर थाने में दर्ज है
पढ़े पूरी खबर और कड़ी को जोड़े :https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-doctor-raped-girl-in-hospital-on-pretext-of-treatment-in-dehradun-6011616.html

अब नया कारनामा हरिद्धार निवासी यश कुमार गौतम की पत्नी के साथ हुआ , जो सुभारती लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती थी और 482000 वसूलने के बाद भी डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया और उसके परिवार वाले रोते , बिलखते हुए चिल्ला चिल्ला कर मालिक और संचालक अतुल भटनागर को तथा डॉक्टर सिरोही को बुलाते रहे पर कोई भी मरीज को देखने नहीं आया आखिरकार मरीज ने दमतोड़ दिया ।

यही नहीं सुभारती वालो का कसाई पाना देखिये कि मरीज के मरने के बाद शव को उसके परिवार को दूसरे दिन तक नही दिया और शव को मॉर्चरी में रखने के 42000 वसूलने के बाद ही शव को उसके परिजन को हंगामा होने पर दिया गया तथा अगले दिन सवा लाख बिल में और बढ़ा दिए ।

पढ़िए न्यायालय का पूरा जजमेंट जो 15 सितम्बर 2022 को उद्घोषित हुआ : –


ये है सुभारती हॉस्पिटल कि सच्चाई और इतना सब होने के बाद भी अपराधी और माफिया अतुल भटनागर और यशवर्धन रस्तोगी के हौसले बुलंद है क्यूंकि पैसे और रिश्वत के दम पर सब मामलों को दबा दिया जाता है और सरकार भी आँखें मूंद कर तमाशा देखती रहती है क्यूंकि इनको संरक्षण देने वाले अधिकारी जो बैठे है शाशन में ।

हरिओम आनंद की हत्या का आरोप अतुल भटनागर पर मुकदमा दर्ज :- https://www.inextlive.com/uttar-pradesh/meerut/nine-people-sued-in-hariom-anand-suicide-case-244014

क्या इन अधिकारियो के बच्चे या परिवार नहीं है ? क्या इनको कभी ऐसे गरीब लोगो कि बद्दुआए नहीं लगेंगी ? यह एक बहुत बड़ा सोचनीय विषय है ? कब तक अपने ही अकाउंटेंट कि हत्या करने वाला अपराधी…

, माफिया अतुल भटनागर और यशवर्धन रस्तोगी को अधिकारी बचाएंगे ? एक न एक दिन तो भगवान के न्यायालय का दरवाजा भी खुलेगा और एक न एक दिन ईमानदार अफसर भी कुर्सी पर जरूर बैठेगा ।

कभी पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे सुभारती यूनिवर्सिटी में लगते है https://www.aajtak.in/india/uttar-pradesh/story/meerut-sedition-case-against-kashmiri-students-for-cheering-pakistan-in-cricket-match-204958-2014-03-06

सुभारती यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हत्या https://www.navodayatimes.in/news/crime-plus/meerut-two-students-from-delhi-arrested-in-professor-murder-case-of-subharti-university/124824/

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सुभारती: बाउंसर की हत्या https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/fine-art-student-is-included-in-bouncer-murder-in-subharti-university-meerut

सुभारती नर्सिंग की छात्रा और डाक्टर ने की आत्महत्या : पढ़े पूरी खबर और कड़ी को जोड़ेhttps://www.thehindiprint.com/state-news-hindi/–4500

इनके राज़ पता चलने पर प्रशाशनिक अधिकारी कि ईंटे मार मार कर कॉलेज के गेट पर हत्या कर दी जाती है पढ़े पूरी खबर और कड़ी को जोड़े :http://thewirehindi.com/94821/up-meerut-superintendent-of-subharti-university-murdered/

छात्राने पांचवी मजिल के कूद कर आत्महत्या कर ली, मरीजों से बद्द्तमीजी और सलूक का प्रमाण :-

अभी पिछले हफ्ते बिहार के चम्पारण के बी टेक के छात्र कि आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसमे पूरा सुभारती प्रशाशन शक के घेरे में है सूत्रों कि माने तो पैसे वालो के बच्चो कि लिस्ट भी सुभारती अलग से बनता है और पास करने का ठेका भी लिया जाता है यहाँ तक कई पेरेंट्स ब्लैकमैलिंग का भी शिकार हुए है जो डर के मारे सामने नहीं आते है

सुभारती यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र की मौत, हॅास्टल में बेड पर मिला शव कड़ी जोड़े और पढ़े और देखे पूरी खबर :https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/uttar-pradesh/b-tech-student-dead-body-found-subharti-university-hostel-meerut-stir-due-death-suspicious-circumstances-pcup/1499357

मेरठ में सुभारती मेडिकल कालेज की चौथी मंजिल से कूदी छात्रा की उपचार के दौरान मौत,कड़ी जोड़े और पढ़े और देखे पूरी खबर :https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/bds-student-dies-due-treatment-in-hospital-and-jump-was-from-4th-floor-in-subharti

BDS छात्रा के लिए न्याय मांगने पहुंचे छात्र:मेरठ में छात्रों ने जताया विरोध, प्रशासन पर सुभारती यूनिवर्सिटी को बचाने का आरोप ,कड़ी जोड़े और पढ़े और देखे पूरी खबर :https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/meerut/news/students-protest-at-dm-office-in-meerut-why-administration-is-saving-subharti-university-130501621.html

https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/uttar-pradesh/b-tech-student-dead-body-found-subharti-university-hostel-meerut-stir-due-death-suspicious-circumstances-pcup/1499357

इनकी रिसेप्शनिस्ट के पास 23 करोड़ कि ऍफ़डी इनकम टैक्स को मिलती है और अरबो कि अघोषित संपत्ति दिखती है

पर कहाँ है देश कि एजेन्सिया ? कहाँ है विदेशो से कला धन लाने पर चेक करने वाले ? कहाँ है यहाँ से काला धन विदेश भेजने वाले हवाला रैकेट के सरगना सुभारती के पार्टनर और ट्रस्टी यशवर्धन रस्तोगी पर जांच करने वाले अधिकारीगण ? क्या कभी वो दिल्ली कि गलियों के अंदर निकली छोटी छोटी गलियों में बैठने वाले यशवर्धन के CA दफ्तर में छापा मारेंगे ?

पढ़िए न्यायालय का पूरा जजमेंट जो 15 सितम्बर 2022 को उद्घोषित हुआ : –

उत्तर प्रदेश के सेकड़ो छात्रों से अल्पसंख्यक संस्था होने के नाम पर अरबो रुपये अपने द्वारा निर्धारित फीस वसूली गयी , शाशन- प्रशाशन सोया रहा , 2 माह पूर्व हाई कोर्ट कि लखनऊ डबल बेंच ने जजमेंट दिया कि कोई अल्पसंख्यक संस्था नहीं है ये ट्रस्ट और स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यक वही संस्था हो सकती है जो पहले दिन से ही अल्पसंख्यक द्वारा स्थापित कि गयी हो न कि संस्था बनाने के 10 साल बाद सचालक धर्म परिवर्तन करके कहे कि हम तो अल्पसंख्यक संस्था है
देखिये हाई कोर्ट डबल बेंच का आदेश :

वहीं उत्तराखंड में नकली श्री देव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज खोलकर 300 MBBS के छात्रों और अभिभावकों को अरबो का चुना लगाया और कई छात्रों की आज तक सिक्योरिटी और फीस वापस नहीं की तथा उन छात्रों को उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलजों में शिफ्ट करना पढ़ा तथा और तो और आजतक राज्य सरकार को जो व्यय और बोझ उन 300 छात्रों की वजह से पढ़ा उसके 97 करोड़ , जो राज्य सरकार ने पेनल्टी लगाई वो भी अधिकारियो से सांठ गाँठ के चलते नहीं भरी उल्टा बंद पड़े अस्पताल को 4 करोड़ रुपए और दे दिए जबकि इस पैसे को देना ही नही था 97 करोड़ में काट लेते ।

भ्रष्टाचार की चरम सीमा देखिए ।

सुप्रीम कोर्ट को गुमराह कर एमबीबीएस के दाखिले करना पड़ा भारी यह पढ़े और कड़ी जोड़े :-https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-subharti-medical-college-seal-and-government-will-acquire-18723907.html

अँधा प्रशाशन श्री देव सुमन के नाम को बदनाम करने पर भी आँखे मूंदे बैठा रहा

पूरा मामला जानने हेतु निम्न लिंक के अंदर खबर में दिए गए लिंक क्लिक करते रहे : – इतने मामले है कि सर चकरा जायेगा और एक ही सवाल आएगा कि सरकारें जिन्दा है ? उनकी आँखे है ? लॉ एंड आर्डर नाम कि कोई चीज होती है दुनिया में ? क्या ईमानदार अफसर या ईमानदारी अभी जिन्दा है ?https://voiceofnationnews.com/ed-investigation-on-subharti-medical-dehradun/

सुभारती झाझरा भूमि घोटाला :

voiceofnationnews.com/subharti-land-scam-at-jhajra/]

मुख्य सचिव द्वारा बनाई जांच समिति गायब :

https://voiceofnationnews.com/govt-enquiry-committee/

घोटाले ही घोटाले पर सब चुप :

http://etvdelhi.com/mukhymantri-swastya-bima-scam/

खुद ही जारी कर दी थी छात्रों को MBBS की डिग्री पर सरकार ने धोखाधड़ी/जालसाज़ी का मुकदमा दर्ज नहीं किया

आज भी ये यूनिवर्सिटी विवादित है और उत्तराखंड हाई कोर्ट में मामला लंबित है

देखिए कितने अरब के बैंक लोन खा रखे है सुभारती वालो ने जबकि उत्तराखंड सरकार को essentiality certificate लेने के समय शपथ पत्र दिया है कि कोई लोन नहीं लिया हुआ है तथा अलग अलग fake कंपनिया खोलकर काले धन को ठिकाने लगाया जा रहा है और इन्ही कंपनियों ने ब्यूरोक्रेट तथा नाम न लिखने वालो( अंदाजा लगाइए ) का पैसा लगा है और लोन दिखा कर व्हाइट किया जा रहा है

सूत्री से पता चला है कि ED इन सारी कंपनियों पर निगाह रखे हुए है और देहरादून मेडिकल कॉलेज की प्रचलित जांच में इन सबका कनेक्शन निकाला जा रहा है और खाते सीज किए जा सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button