वित्त मंत्री जी इस अधिकारी ने दिखाई 72 करोड़ राजस्व वसूलने में लापरवाही जबकि राज्य केंद्र की बैसाखी पर ।
देहरादून : देहरादून में उत्तर प्रदेश से आए माफिया एवं हत्या के आरोपी अतुल कृष्ण भटनागर द्वारा वर्ष 2016 से वर्ष 2018 तक श्री देव सुमन के नाम पर श्री देव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज खोलकर 300 छात्रों को एडमिशन दिए गए जब 4 अरब रुपए उक्त अतुल भटनागर ने छात्रों से फर्जीवाड़ा कर एकत्र कर लिए तो पता चला कि छात्र तो परीक्षा ही नही दे पाएंगे क्योंकि उक्त कॉलेज की मान्यता ही नही है तो सारे विधार्थियों और अभिभावकों पर कैसे कुटाराघाट हुआ हो और शुरू हुआ आंदोलन, धरना ,प्रदर्शन,सरकार का घेराव आदि कार्यक्रम ।
तब तो इनका फर्जीवाड़ा और स्पष्ट हो गया जब इस कॉलेज के बारे में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में इनके द्वारा किए गए फर्जीवाड़े के संबंध में डीजीपी उत्तराखंड को अपनी सीट से बैठे बैठे ही कॉलेज सील करके चाबी राज्य सरकार के प्रतिनिधि को सौंपने के आदेश दिए और लंच से पहले दिए गए आदेश के बाद लंच के बाद डीजीपी महोदय द्वारा कॉलेज सील करके रिपोर्ट माननीय सुप्रीम कोर्ट को भेज दी गई
सुभारती के अतुल भटनागर एवम यशवर्धन रस्तोगी के बारे में यह भी पढ़े :
सुभारती के अतुल भटनागर एवं यशवर्धन रस्तोगी के बारे में यह भी पढ़े :
तत्पश्चात उत्तराखंड सरकार के 3 IAS अफसरों द्वारा फाइल में हस्ताक्षर कर अपने एडवोकेट जनरल के माध्यम से माननीय सुप्रीम कोर्ट को अवगत करवाया की उक्त अतुल भटनागर आदि इस संपत्ति के मालिक ही नही है और उनके द्वारा पूर्व मालिको से किया करार भंग किया गया गया है तथा बैंको को देनदारी तो न देने के साथ ही अतुल भटनागर द्वारा पूर्व मालिको को दिए गए करोड़ो रुपए के चेक बाउंस हो गए है इसलिए उक्त संपत्ति विवादित है एवम कई ने विवाद विभिन्न न्यायालयों में लंबित है ।
सुभारती के अतुल भटनागर एवम यशवर्धन रस्तोगी के बारे में यह भी पढ़े : http://shabddoot.com/uttarakhand-157/
उक्त रिपोर्ट के आधार पर तथा किए गए फर्जीवाड़े के आधार पर उत्तराखंड सरकार ने सुभारती ट्रस्ट सहित अतुल भटनागर पर 1 अरब 33 करोड़ की पेनल्टी लगाते हुए समस्त संपत्ति को सील कर दिया था जिसके बाद सुभारती ट्रस्ट एवम अतुल भटनागर द्वारा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में गुहार लगाते हुए 25 करोड़ जमा कर दिया गया जिसमे 15 करोड़ नकद ड्राफ्ट द्वारा एवं 9.5 करोड़ की बैंक गारंटी चिकित्सा शिक्षा विभाग के तत्कालीन ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ निदेशक युगल किशोर पंत द्वारा जब्त कर सरकार के राजस्व की वसूली की गई गई थी ।
सुभारती के अतुल भटनागर और यशवर्धन रस्तोगी के बारे में यह भी पढ़े :https://m.jagran.com/uttar-pradesh/bulandshahr-the-miscreant-told-the-md-and-former-mla-of-subharti-the-threat-of-life-19760800.html
अब उक्त संस्था पर 72 करोड़ आज भी बकाया है परंतु कई वर्ष बीत जाने पर भी सांठ गांठ के चलते चिकित्सा शिक्षा विभाग के सीएफओ विवेक स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा अपनी पूर्व सचिव के खास होने के चलते अभी तक इस वसूली के लिए दोबारा कोई प्रयास नहीं किया गया जबकी राज्य सरकार के पास कई विभागो में तनख्वाह देने के पैसे नही है और सर्वविदित है कि की राज्य केंद्र सरकार की बैसाखी के सहारे चल रहा है ।
सुभारती के अतुल कृष्ण एवं यशवर्धन रस्तोगी के बारे में यह भी पढ़े : https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ghaziabad/accountants-accused-in-murder-case/articleshow/71824973.cms
उत्तराखंड के वित मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने जहां तत्परता से सभी समीक्षा बैठक बुलाई है वही राज्य की जनता उनसे आशा करती है एवम संज्ञान में लाना चाहती है कि राज्य के विभागो के वित नियंत्रकों की बैठक बुलाए और इनसे पूछे की किन बैंको में कितनी रकम की FD क्यों बनाई है और उन लिमिट के अगेंस्ट कितना पैसा लेकर राज्य को कितना चूना इन्होंने अपने लालच में लगाया है और क्यों पैसा निकालने में कोताही बरती गई है ?
सुभारती के अतुल कृष्ण के बारे में यह भी पढ़े :
वही चिकित्सा शिक्षा विभाग के सीएफओ विवेक स्वरूप श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से देहरादून कैसे नियुक्ति पा गए और क्यू नही अब तक इन्होंने उक्त 72 करोड़ की वसूली में अपनी रुचि दिखाई या अर्जेंसी लगाकर आदेश क्यो नही लिया ? जो कि यह इशारा करता है कि जांच- जांच और केस- केस खेल कर 72 करोड़ रुपए माफ करने की तैयारी की जा रही है जबकि ये 72 करोड़ रुपए इसलिए आरोपित की गए थी उन 300 छात्रों की पढ़ाई लिखाई ,प्रोफेसरों की पांच साल की अतिरिक्त तनख़ एवं आर्थिक बोझ राज्य सरकार के ऊपर पड़ा और गरीब राज्य को यह दंश बेवजह फर्जीवाड़े के चलते झेलना पड़ा । तथा अब यही अतुल कृष्ण भटनागर इसी ट्रस्ट का नाम बदल कर गौतम बुद्ध सुभारती मेडिकल कॉलेज के नाम से 27 लाख रुपए प्रतिवर्ष प्रति छात्र झाजरा में 150 छात्रों से वसूल रहा है यानी 150 छात्रों से 27 लाख x 150 छात्र यानी 40 करोड़ 50 लाख प्रति वर्ष वसूल रहा है तथा राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , नानुरखेड़ा, सहस्त्रधारा रोड से 25 करोड़ ESI योजना एवं MSBY योजना , आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करके ले रहा हो अथवा ले चुका हो । जबकि स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी के आख्या एवम रिपोर्ट है कि अस्पताल दो साल से क्रियाशील ही नही है
पढ़े स्वास्थ्य निदेशक की आख्या :
सुभारती के अतुल भटनागर यशवर्धन रस्तोगी के बारे में यह भी पढ़े :
https://education.medicaldialogues.in/tag/ras-bihari-bose-subharti-university/
https://voiceofnationnews.com/pankaj-pandey-investigation/
https://voiceofnationnews.com/subharti-gautam-budh-permssion-cencelleation-writ-filed/
https://voiceofnationnews.com/mtvt-buddhsit-trust-scam/
https://voiceofnationnews.com/fraud-of-subharti-in-the-name-of-gautam-budh-mahavidyalay/
https://voiceofnationnews.com/fraud-subharti-now-cheating-gautam-budh-chikitsa-mahavidyalay/