कांग्रेस की लिस्ट यदि सही तो कल होगा भारी विद्रोह । कांग्रेस में भारी उथल पुथल की संभावना । भाजपा को मिल सकता है फायदा । हालंकि भाजपा में भी विद्रोह चरम सीमा पर होगा ।
दिल्ली /देहरादून : हालांकि अभी भाजपा की अंतिम सूची जारी नही हुई है पर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है और इससे स्पष्ट है कि इसमें कई ऐसे नाम हैं जिन्हे कभी सुना ही नहीं अपितु कई कार्यकर्ता पैसे का खेल बताकर पल्ला झाड़ रहे है ।
वही हरीश रावत और हाल में आई अनुकृति गुसाईं के लिस्ट में नाम आने से एक बार फिर कांग्रेस ने 2017 वाली स्तिथि दोहराने की नौबत में आ गई है क्योंकि सर्व विदित है कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है और इस बार कई ऐसे दिग्गज मैदान में है जो खुद भले ही हार जाए पर कांग्रेस प्रत्याशियों को हरवा कर रहेंगे जैसे हरीश को हरक और हरक की बहू को हरिश कोई जो रिडक मन में बैठ गई है वो ऐसे तो नहीं जाने वाली जबकि दो दो हाथ न हो जाए बैस ही रंजीत भी हरीश को हरवाएंगे तो राजपुर ,गंगोत्री सहित 33 ऐसी सीट है जहा बगावत होगी और यही हाल भाजपा में भी होगा ।
मुकाबला रोचक होता जा रहा है जल्दी ही आपको पूरा विवरण अगले 24 घंटो में सीट दर सीट दिया जाएगा जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा की प्रदेश में त्रिशंकु सरकार बनने जा रही है ।