कमिश्नर नीरज खैरवाल ने कहा, फील्ड में कार्य करने वालों का हौसला बढ़ाए रखना है।
हल्द्वानी, कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे उधमसिंह नगर के डीएम नीरज खैरवाल ने कहा कि आपदा के दौर में हर कोई दिक्कत में है। फील्ड में कार्य करने वालों का हौसला बढ़ाए रखना है। कोरोना को हराने के लिए सभी जिलों में बेहतर काम हो रहा है। इस दौरान वह पत्रकारों से फीडबैक लेते रहे और मिले सुझावों पर काम करने का आश्चवासन भी दिया।
रविवार को सर्किट हाउस में पहली बार पत्रकारों से मुखातिब कमिश्नर ने कहा कि जिस तरह युद्ध में तमाम फोर्स में सबसे आगे इंफेंट्री होती है, उसी तरह इस समय स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे आगे रहकर काम कर रही है। उसके पीछे सभी प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था जुटी है। सभी जिलों का फीडबैक अच्छा है और बेहतर काम हो रहा है। अभी तक जितने भी मरीज हैं, सभी बाहर से आए हैं। इसके साथ ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। एसटीएच के अलावा कुमाउं में अन्य जगह पर भी इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीमारी को लेकर किसी भी कम्यूनिटी का कोई दोष नहीं है। जो भी संदिग्ध मिल रहा है, उसे क्वारंटाइन किया जा रहा है। जांच कर इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रेफर करने की व्यवस्था है।
करें पालन, पुस्तकें पढ़ें- एसएसपी
एसएसपी एसके मीणा ने कहा कि लाॅकडाउन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। ऐसा करना अपने हित के लिए है। इसके लिए डंडा चलाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। आप घर पर रहकर नया काम करें। किताबें पढ़ें और भी रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। फील्ड में काम करने वालों को सपोर्ट किया जाए। एक-दूसरे के सपोर्ट से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं।
कमिश्नर से इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
कम्यूनिटी मेडिसिन की टीम को फील्ड में भेजे जाने, कोरोना से संबंधित कार्रवाई को लेकर उचित जानकारी देने के लिए किसी अधिकारी को अधिकृत करने, स्वास्थ्य विभाग की फील्ड टीम को पीपीई किट आदि उपलब्ध कराए जाने आदि िविषयों पर चर्चा हुई। कमिश्नर से इस मामले में डीएम से बात कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया।