नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके काम की हो सकती है ये खबर,

कानपुर,VON NEWS: लॉकडाउन में नौकरी गंवा चुके युवाओं के लिए सुनहरा मौका आने वाला है। डाकघर जल्द ही बंपर भर्तियां ला रहा है, इसमें बीमा एजेंट व फील्ड ऑफिसर पद पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा और एक माह में प्रक्रिया पूरी होने के बाद नौकरी पर रखा जाएगा।

प्रवर डाक अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि डाक बीमा एजेंट ग्रामीण, डाक बीमा एजेंट के लिए फील्ड ऑफिसर बीमा एजेंट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी पदों पर नियुक्तियां कमीशन बेस होंगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति चार दिसंबर से आवेदन कर सकता, इसके लिए डाक विभाग के पीएलआई सेक्शन में संपर्क करके फॉर्म ले सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 दिसंबर तक आवेदन जमा करना होगा।

अनलिमिटेड होंगी भर्तियां

प्रवर अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि बीमा एजेंट हो या फील्ड ऑफिसर के लिए पदों का निर्धारण नहीं है, कितने लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

यह  जरूरी

शिक्षा : दसवीं पास (बोर्ड कोई भी हो)

आयु : 18 से 50

यह भी कर सकते आवेदन

युवा, बीमा एजेंट, रिटायर बीमा एजेंट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम प्रधान, महिला मंडल, रिटायर्ड स्कूल टीचर, ग्राम पंचायत सदस्य।

निर्धारित समय पर पहुंचना होगा

प्रवर डाक अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि भर्ती के लिए प्रधान डाकघर में आवेदकों का इंटरव्यू लिया जाएगा, इसमें उनसे बीमा व फील्ड से जुड़े सवाल किए जाएंगे। अगले दिन आवेदकों की सूची डाकघर में चस्पा की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी से पांच हजार रुपये सिक्योरिटी जमा कराई जाएगी, इसके बाद डाकघर की तरफ से उन्हें कार्ड दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button