लॉन्च, 7-सीटर Volkswagen Tiguan ऑलस्पेस
नई दिल्ली,VON NEWS : नई 2020 Volkswagen Tiguan ऑलस्पेस एसयूवी “भारतीय बाजार” में 6 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। यह Tiguan का 7-सीटर वर्जन है, जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पेश किया था। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरु की हुई है। Tiguan ऑलस्पेस में 7 सीटें स्टैंडर्ड दी जाएंगी, जिसके चलते यह एसयूवी Honda CR-V, Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 को कड़ी टक्कर देगी।
Volkswagen Tiguan ऑलस्पेस मॉडल में कंपनी समान वही डिजाइन और स्टाइलिंग देगी जो कि 5-सीटर मॉडल में दिया जा रहा है। हालांकि, यह पुराने मॉडल से थोड़ी लंबी है और इसका रियर सेक्शन फिर से डिजाइन किया गया है। बदलाव की बात करें तो इसके पीछे एक बड़ा “स्पॉयलर” दिया जाएगा जो कि ग्लॉसी ब्लैक शेड में होगा।
साथ ही रियर बंपर में कंपनी ज्यादा ग्लॉसी ब्लैक ट्रीटमेंट देगी, जो कि अंडरबॉडी क्लैडिंग और हॉरिजोन्टल डुअल एग्जॉस्ट पोर्ट्स पर दिखेगा। इसके साथ ही यह एसयूवी नए डुअल-टोन 17 इंच के व्हील्स के साथ आएगी और इसमें नई LED हेडलैंप्स और थोड़ी बदली हुई ग्रिल भी देखी जा सकती है।
कीमतों की बात करें तो नई Tiguan SUV की कीमत 28.07 लाख रुपये से लेकर 31.46 लाख रुपये के बीच है। वहीं, Tiguan ऑलस्पेस की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 2 लाख रुपये ज्यादा होगी और इसकी शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़े