Toyota Fortuner BS6 मॉडल हुआ लॉन्च
नई दिल्ली,VON NEWS : Toyota ने अपनी स्थानीय रूप से बन रही “मैन्यफैक्चरिंग लाइनअप” को BS6 मानकों के अनुरूप कर दिया है। जनवरी महीने में BS6 Innova Crysta को लॉन्च करने के बाद ब्रांड ने चुपचाप अपनी Fortuner का BS6 वेरिएंट पेश कर दिया है। सबसे खास बात कंपनी ने इस बड़े इंजन अपडेट के साथ गाड़ी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन, साल 2020 की शुरुआत में कंपनी ने अपनी इस फुल-साइज प्रीमियम एसयूवी की कीमतों में 35,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
Toyota Fortuner के पेट्रोल 4×2 MT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 28.18 लाख रुपये है जो कि डीजल 4×4 AT वेरिएंट की कीमत 33.95 लाख रुपये तक जाती है। Fortuner में अब BS6 मानकों से लैस 2.7 लीटर का पेट्रोल और 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, इसका डीजल इंजन 177PS की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, अतिरिक्त 30Nm टॉर्क इसका “ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन” जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। वहीं, पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और डीजल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। डीजल पावरट्रेन में 4×4 ड्राइवट्रेन भी दिया जा रहा है।
टोयोटा ने अपनी फॉर्च्यूनर के फीचर में भी किसी तरह का कोई अपडेट नहीं किया है। यह गाड़ी अब लेदर सीटें, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC, पावर्ड टेलगेट और 7 सीटों की क्षमता के साथ आती है। यह अपने सेगमेंट में पहली गाड़ी
यह भी पढ़े