कपिल देव बोले- आराम चाहते थे तो अब आराम करें क्रिकेटर
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। दुनिया भर के खेल ठप हो गए हैं। टोक्यो ओलंपिक के बाद अब आइपीएल पर नजर है कि यह स्थगित होगा या नहीं। लगातार क्रिकेट खेलने के बाद अब क्रिकेटर भी आराम कर रहे हैं। हालांकि इन विपरीत परिस्थितियों में भी 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव सकारात्मक हैं। वह इन कठिन पलों का भी लुत्फ उठा रहे हैं और बाकी लोगों के लिए संजीदा हैं। घर में परिवार के साथ समय बिता रहे लेजेंड कपिल देव से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश-
-वर्तमान में जो हालात हैं उसमें आप देशवासियों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
-खाली समय आप कैसे बिता रहे हैं? आप दफ्तर जाते थे और भी बहुत काम आपको रहते थे। अब कैसे समय काट रहे हैं?
-पत्नी के साथ बैठकर समय निकाल रहे हैं। इतने सालों में अब मौका मिला है तो क्यों ना समय का लुत्फ लिया जाए। पहले समय ही नहीं मिल पाता था। आप अब यह शिकायत नहीं कर सकते हैं कि परिवार के साथ रहने का वक्त नहीं है। मैं हर चीज को सकारात्मक तौर पर देखता हूं।
-क्रिकेटर कहते थे ना कि बहुत क्रिकेट चल रहा है, आराम नहीं मिल पा रहा है। तो भगवान ने दे दिया है आराम, अब आराम करो। आपने आपको सही करो, जिम करो, एक्सरसाइज करो। इसके लिए तो कोई रोकटोक नहीं है। अगर चोट है तो आप उसको सही कर सकते हो। आप सोचते क्या हो? सकारात्मक हो या नहीं। अगर हो तो आपको करने के लिए बहुत चीजें मिल जाएंगी, लेकिन अगर नकारात्मक हो तो रोते रहोगे। यह नहीं होगा वह नहीं होगा, तो मैं तो सकारात्मक हूं, कि यही समय है जो सोचा नहीं था, अगर मिला है तो लुत्फ लो।
-वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट को कैसे देखते हो?
-जिंदगी से बड़ा नहीं है विश्व क्रिकेट। पहले खुद को संभालो, दुनिया संभालो। हालात है उसके ऊपर ध्यान लगाओ। फिल्म, क्रिकेट, पार्टी, लोगों से मिलना-जुलना सब बाद में हो जाएगा। अगर जिंदगी ही नहीं रहेगी तो क्रिकेट का क्या करोगे। हमें एक चीज सोचनी है कि जिंदगी होनी चाहिए, बाकी सब वापस आ जाएगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: अमेरिका में 100,000 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा