सलमान खान से 16 साल की उम्र में प्यार कर बैठी थीं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस,पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: पाकिस्तानी मूल की मशहूर अभिनेत्री सोमी अली एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह साल 1991 के में अमेरिका से मुंबई बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान से शादी करने के मकसद से आई थीं। उस समय सोमी अली की उम्र महज 16 साल थी। उन्होंने मुंबई आकर न केवल सलमान खान के सबसे करीब आ गईं बल्कि उन्होंने उनके साथ फिल्म भी की। हालांकि सलमान खान और सोमी अली की फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन इन दोनों के रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

अब एक बार फिर से सोमी अली ने सलमान खान के साथ अपनी प्यार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सोमी अली ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के अलावा फिल्मी करियर को लेकर ढेर सारी बातें कीं। इसके अलावा सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बातचीत की। भारत आने को लेकर सोमी अली ने कहा, ‘मैंने 16 साल की उम्र में मैंने सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखी थी और मुझे लगा कि इसी आदमी से मुझे शादी करनी है।’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैंने मां से कहा कि मैं कल भारत जा रही हूं। मैंने अपनी मां से बहुत जिद की। मुंबई में हमारे एक रिश्तेदार थे। मैंने उनसे मिलने और ताजमहल देखने का बहाना बनाकर भारत जाने के लिए अपने माता-पिता को राजी कर लिया। फिर मैं पाकिस्तान में कुछ दिन रुकने के बाद मुंबई पहुंच गई।’ सोमी अली ने कहा कि मुंबई आने के बाद उन्होंने फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष से अपना पोर्टफोलियो बनवाया और प्रॉडक्शन हाउसों में जाना शुरू कर दिया।

इसी दौरान एक दिन एक प्रॉडक्शन हाउस में सलमान खान की नजर सोमी अली पर पड़ गई जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बुलंद’ के लिए ऑडिशन दिया। हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन इसके बाद सोमी अली को फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा सोमी अली ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर और भी ढेर सारी बातें कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button