ट्वीट और पोस्ट से करोड़ों कमाते हैं सितारे, प्रियंका का रेट दो करोड़, पढ़िए पूरी खबर
VON NEWS: बात ज्यादा पुरानी नहीं है। एक नामी निर्देशक अपनी फिल्म लिखने के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन पर थे, उनके साथ थे एक गीतकार जो फिल्मों में संवाद लिखने में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में लगातार लगे रहे हैं। बातचीत में किस्सा निकला होटल के खर्चे का कि एक फिल्म लिखने के लिए अगर दो लोग लगातार एक फाइव स्टार होटल में महीने भर रुकें तो खर्चा कितना आता होगा? जवाब मिला कि कुछ नहीं। बस चेकआउट के बाद होटल और होटल के स्टाफ की तारीफ में एक दो ट्वीट या एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाल देनी होती है बस!
सितारों की हर ट्वीट को रीट्वीट करने वालों और उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर दिल को क्लिक करके लाखों लाइक्स देने वालों में से कम हो ही ये पता होगा कि उनके हर रीट्वीट और हर लाइक से सितारों की तिजोरी भरती है। अभी तो खैर चर्चा में सुपर सेलेब्रिटी रिहाना ही हैं लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी हो कि प्रियंका चोपड़ा किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान के बारे में प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट लिखने के लिए दो करोड़ रुपये तक लेती हैं। फोर्ब्स ने उन्हें सबसे रईस इंस्टाग्रामर माना है।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी किस्मत खेल खेल में बदल जाती है। जैसे कि अपने विराट कोहली। सोशल मीडिया पर भले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ही नंबर वन पॉवर कपल हों। लेकिन, सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए पैसे कमाने में विराट कोहली का जवाब नहीं। प्रियंका चोपड़ा के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा महंगे प्रभावक (एनफ्लुएंर) हैं। हूपर एचक्यू की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में शामिल होने वाले विराट अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट का करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेते हैं।
अगर आपको लगता है कि ये सब पैसे के पीछे भागने वाले सेलेब्रिटी ही करते हैं, तो जरा रुकिए। जानकारी बताती हैं कि सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले बुजुर्ग अभिनेता अमिताभ बच्चन भी पैसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उनकी एक पोस्ट की कीमत पचास लाख रुपये तक की बताई जाती है। फिल्म जगत में जिन सितारों को पैसे देकर उत्पाद का या किसी और बात का सोशल मीडिया पर प्रचार कराया जा सकता है, उनमें आलिया भट्ट और शाहरुख खान भी शामिल हैं और इन दोनों की एक पोस्ट की कीमत एक करोड़ रुपये तक हो सकती है।