कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाती दिखीं शहनाज़ कौर गिल, शेयर कीं ये खूबसूरत फोटोज़..
नई दिल्ली,VON NEWS: ‘बिग बॉस 13’ फेम और फेमस पंजाबी सिंगर शहनाज़ कौर गिल इन दिनों कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठा रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत फोटो शेयर की हैं जिनमें वो पहाड़ों के बीच नज़र आ रही हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस ने मल्टी कलर की पोशाक पहनी हुई है जिसमें वो काफी प्यारी लग रही हैं।
हर फोटो में एक्ट्रेस एक अलग तरह का पोज़ देती नज़र आ रही हैं। किसी फोटो में वो कैमरे की तरफ देखकर फ्लॉन्ट कर रही हैं तो किसी फोटो में वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है बस दिल बनाया है। शहनाज़ के फोटो पर रैपर बादशाह ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है और एक्ट्रेस की तुलना स्वर्ग से की है। बादशाह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘स्वर्ग की तरफ खूबसूरत’।
आपको बता दें कि इससे पहले शहनाज़ ने रैपर बादशाह के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों कश्मीर में नज़र आ रहे थे। शहनाज़ और बादशाह यहां घूमने नहीं, बल्कि अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के सिलसिले में पहुंचे हुए थे। फोटो शेयर करते हुए शहनाज़ ने ये इशारा भी किया है कि वो और रैपर जल्द ही एक नए गाने में नज़र आने वाले हैं। फोटो में शहनाज़ और बादशाह सेम कपड़ों में नज़र आ रहे हैं।
जहां शहनाज़ ने ब्लैक कलर का स्वैटर पहना हुआ है और पीले रंग की स्टोल डाल रखी है तो वहीं बादशाह ने भी ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई है जिसके साथ पीले रंग का चश्मा लगा रखा है। फोटो शेयर करने के साथ रैपर ने कैप्शन में लिखा, ‘ये लड़की पागल है’। तो वहीं शहनाज़ ने कैप्शन में लिख था ‘कमिंग सून’। दोनों की साथ में फोटो देखने के बाद शहनाज़ के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं बस गाना सामने आने का इंतज़ार कर रहे हैं।