अरमान जैन के घर पड़ी रेड, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन
नई दिल्ली,VON NEWS: मंगलवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अरमान जैन के घर छापा मारा हैl अब उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने समन भेजा हैl अभी रेड चल रही है रही थी, तभी अरमान के चाचा राजीव कपूर का देहांत हो गयाl लगातार हम मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स के मामले में लोगों के नाम सुन रहे हैं, जिनके तार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े हुए हैl अब कुछ नए नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आए हैं, जो टॉप ग्रुप से जुड़ रहे हैं, जिस पर 175 करोड़ की मनी-लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा हैl
बॉलीवुड अभिनेता अरमान जैन को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा हैl अरमान जैन करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर के कजिन हैl रिपोर्ट के अनुसार अरमान जैन का नाम ईडी की जांच में उभर कर सामने आयाl
टॉप्स ग्रुप कंपनी की 175 करोड़ के लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही थी, जो कि शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक की हैl 1 दिन पहले ईडी ने अब अरमान जैन के घर पर छापा मारा है, यहां वह अपनी पत्नी अनिशा मल्होत्रा और रीमा जैन के साथ रहते हैंl जांच अभी चल रही थी तभी बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर की निधन की खबर आईl इसके बाद अरमान को राजीव के घर जाने दिया गयाl रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब रेड पूरी हो गई तब अरमान को अपनी मां के साथ रहने को दिया गयाl
इसके पहले मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैl इसमें वह शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है और उनके बेटे पुर्वेश सरनाईक और विहंग सरनाईक को भी समन कर चुकी है।