निया शर्मा को बोल्ड और किसिंग सीन करने में नहीं है कोई हिचकिचाहट, कही ये बात..
नई दिल्ली,VON NEWS: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा इन दिनों अपने वेब सीरीज जमाई राजा 2.0 के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार भी वह अपने सह कलाकार रवि दुबे के साथ नजर आने वाली हैं। एक बार फिर से जमाई राजा 2.0 के दूसरे सीजन में निया शर्मा का बोल्ड अंदाज देखने को मिलने वाला है। इस बीच अभिनेत्री ने शो में अपने बोल्ड सीन्स को लेकर बड़ा बयान दिया है।
इस दौरान उन्होंने जमाई राजा 2.0 के दूसरे सीजन को लेकर लंबी बात की। साथ ही शो में रवि दुबे के साथ बोल्ड और किसिंग सीन को लेकर भी बड़ी बात बोली है। निया शर्मा ने कहा, ‘मैं बाकी सबसे काफी पहले ही ओटीटी स्पेस पर आ गई थी, जब यह शुरू ही हो रहा था। मैं ट्विस्टेड से आई थी, यह सीरीज काफी पहले ही चल गई थी जब कोई एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार ही नहीं था’।
बोल्ड सीन्स को लेकर निया ने आगे कहा, ‘मैंने वहां सब कर लिया है। मैं एक तरह से ओटीटी स्पेस पर सहज हो गई हूं’। निया शर्मा ने अपने सह कलाकार रवि दुबे के साथ बोल्ड सीन करने को लेकर कहा, ‘जब रवि की बात आती है तो मैंने हमेशा उन्हें अच्छा, सभ्य और गंभीर कलाकार पाया है। मुझे रवि के साथ इस तरह के सीन्स करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वह आपको कभी असहज महसूस नहीं करवाते हैं’।
बात करें जमाई राजा 2.0 के दूसरे सीजन की तो हाल ही में इस शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जमाई 2.0 मूल रूप से छोटे पर्दे के बेहद कामयाब शो जमाई राजा का डिजिटल रूपांतरण है, मगर इसमें दर्शकों की रुचि के अनुसार काफी बदलाव किये गए है। ‘जमाई 2.0 सीजन 2’ में रवि दुबे और निया शर्मा ने अपने ओरिजिनल किरदारों सिद्धार्थ और रोशनी को निभाया है।