स्व.नारायण दत्त तिवारी द्वारा स्थापित निरंतर विकास समिति भी सभी सीटों पर खड़े कर सकती है प्रत्याशी । मंथन जारी
देहरादून : स्व. नारायण दत्त तिवारी द्वारा स्थापित निरंतर विकास संपर्क समिति भी उत्तराखंड में सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है ।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री मनीष वर्मा ने बताया कि कई पार्टी के बागी उनके संपर्क में है और चुनाव हेतु निरंतर विकास समिति का समर्थन मांग रहे है जिससे विकास पुरुष स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के नाम को अजर अमर रखते हुए विकास के नाम पर जनता के बीच जा सकें ।
श्री मनीष वर्मा ने कहा कि सभी से चर्चा करके इस विषय में निर्णय लिया जाएगा । ज्ञात हो कि 2012 में एवं 2017 में समिति ने सहसपुर ,कालाढूंगी सहित कई सीटों पर प्रत्याशितो को निरंतर विकास समिति ने टिकट दिया था जो कुछ ही अंतर से रह गए थे ।
वही जानकारों की मानें तो यदि निरंतर विकास समिति चुनाव में कूद गई तो कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पढ़ सकता है