कंगना रनोट के Koo ऐप पर हुए एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, स्वदेशी ऐप के गिनाए 5 बेनिफिट!

नई दिल्ली,VON NEWS: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट की कू पर फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही हैl अब उन्होंने स्वदेशी ऐप की पांच खूबियां गिनाई हैl दरअसल सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे तनातनी के बीच देसी कू ऐप कलाकारों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहा हैl

कई केंद्रीय मंत्री और राजनेता नए कू ऐप से जुड़ चुके हैंl अब फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट भी इस पर जुड़ चुकी हैl साथ ही उन्होंने कू से जुड़ने का अनुभव और एडवांटेजेस के बारे में भी बताया हैl

कंगना रनोट के कू ऐप पर एक लाख फॉलोअर्स मात्र 2 दिनों में हो गए हैl उन्होंने बताया, ‘इसमें बैन होने का डर नहीं हैl कोई मेरे फॉलोवर्स कम भी नहीं करेगाl कोई मुझे डराएगा-धमकाएगा नहींl इसकी पहुंच बहुत ज्यादा है और यह उपयोग करने में सरल हैl’ साथ ही उन्होंने लोगों से भारतीय स्वदेशी कू ऐप का उपयोग करने से लिए कहाl

कंगना ने ट्वीट में लिखा है, ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ और देश को बचाओl’ कंगना ने अपने आपको देशभक्त और क्षत्रिय बताया हैl कंगना रनोट ट्विटर और उसके सीईओ जैक डोर्सी की बहुत ज्यादा क्रिटिक रही हैं और उनपर लगातार हमला करती रहती हैंl

कंगना का आरोप है कि ट्विटर उनके फॉलोअर्स कम करता हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्विटर का समय पूरा हो गया हैl इसके पहले ट्विटर ने सरकार की बातों को अनसुना करते हुए किसान आंदोलन से जुड़े कुछ पोस्ट हटाने से मना कर दिया था, इसके चलते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्लियामेंट में कहा कि वह आत्मनिर्भर ऐप की वकालत करते हैंl हालांकि बाद में ट्विटर ने 97% विवादित पोस्ट को हटा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button