मिड वीक एविक्शन से घर में मची खलबली, राखी सावंत रोते हुए बोलीं-पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: ‘बिग बॉस 14’ में ये हफ्ता घरवालों के लिए काफी खलमली मचाने वाला है। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने उनके कुछ ‘करीबी’ लोग उनका कनेक्शन बनकर घर में आए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ इस हफ्ते घरवालों पर मिड वीक एविक्शन की गाज गिरने वाली है। यानी इस हफ्ते बिग बॉस हाउस से ‘वीकेंड का वार’ से पहले ही कोई न कोई सदस्य बेघर हो जाएगा। अभी तक बिग बॉस के घर से जिस सदस्य के बेघर होने का नाम सामने आया है वो है अभिनव शुक्ला। अभिनव का जाना सभी के लिए काफी शॉकिंग है।
वहीं आज के एपिसोड के कुछ और प्रोमो सामने आए हैं जिसमें राखी सावंत बुरी तरह रोती नज़र आ रही हैं और कह रही हैं कि वो इस घर से नहीं जाएंगी। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड के कुछ प्रोमो जारी किए हैं जिसमें एक वीडियो में ‘कनेक्शन्स’ उन कंटेस्टेंट्स का नाम ले रहे हैं जिनको वो एविक्ट करना चाहते हैं। एक वीडियो में राहुल महाजन- देवोलीना, जैस्मिन- अभिनव शुक्ला, ज्योतिका दिलैक- एजाज़ ख़ान और तोशी साबरी- निक्की तंबोली का नाम लेते दिख रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि बिग बॉस ये अनाउंस कर रहे हैं कि इस हफ्ते कौन मिड वीक एविक्शन का शिकार होगा।
दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि ‘बिग बॉस’ ने सबको गार्डन एरिया में इकट्ठा किया हुआ है और बिग बॉस उस सदस्य का नाम अनाउंस कर रहे हैं जो घर से बेघर हो जाएगा। हालांकि बिग बॉस ने किस का नाम लिया ये प्रोमो में नहीं दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि बिग बॉस के अनाउंस करते ही देवोलीना और रुबीना बुरी तरह शॉक्ड दिख रही हैं। वहीं निक्की तंबोली रो रही हैं। राखी सावंत भी बिग बॉस के अनाउंसमेंट सुनकर बुरी तरह रो रही हैं और बोल रही हैं कि ‘मैं नहीं जाऊंगी’। राखी की इस बात से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि क्या अभिनव के बाद एलिमिनेश की गाज राखी पर गिरने वाली है।