जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाने के लिए Mi India और ये अभिनेता आए एक साथ, जानिये
नई दिल्ली,VON NEWS: सबको साथ लेकर चलने वाला ही सही मायने में सच्चा लीडर कहलाता है। ये ऐसे लीडर होते हैं जिनकी संपूर्ण ऊर्जा उस दिशा में लगी होती है, जहां सबका विकास सुनिश्चित हो सके क्योंकि सबके विकास से ही समाज आगे बढ़ेगा। Mi India का सब-ब्रांड Redmi India की भी यही सोच है। उनका मानना है कि दूसरी चीजों की तरह नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हर व्यक्ति तक पहुंचे ताकि बिना रुकावट समाज का हर व्यक्ति आगे बढ़ सके। इसी क्रम में इन्होंने एक ऐसे शख्सियत से खुद को जोड़ा है जिसने मुश्किल समय में निस्वार्थ भाव से लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की है। आप भी इस नाम से अच्छी तरह से वाकिफ हैं – अभिनेता सोनू सूद।
सोनू सूद अब केवल अभिनेता ही नहीं है, बल्कि इन्होंने अपने काम से सिद्ध कर दिया कि समाज के प्रति अगर संवेदनशीलता और गंभीरता दिखाई जाए, तो उनके उत्थान के लिए कदम अपने आप बढ़ जाते हैं। 2020 में प्रवासी कामगारों और जरूरतमंदों की इन्होंने जो सहायता की, वो हर किसी के लिए मिसाल बन चुकी है। आपने रील लाइफ अभिनेताओं को लोगों का दिल जीतते हुए देखा होगा, लेकिन सोनू सूद एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में लोगों का दिल जीता है।
सोनू सूद की मजबूत शख्सियत लोगों को संकट से बाहर निकलने और खुद को सक्षम बनाने के लिए प्रेरित करती है। उनकी शख्सियत और पहल Redmi की फिलॉसफी से बिलकुल मैच खाती है।
महामारी से पीड़ित इस समाज में हमने देखा कि स्मार्टफोन हर किसी के लिए एक आवश्यक वस्तु बन चुका है। बात शिक्षा प्राप्त करने की हो या फिर संपर्क स्थापित करने की, स्मार्टफोन ने मुश्किल समय में हर किसी की मदद की है। Mi India ने #ShikshaHarHaath पहल के तहत हजारों छात्रों को Redmi स्मार्टफोन देकर उनके भविष्य को सशक्त बनाने के लिए सोनू सूद के साथ भागीदारी भी की है।