उत्तराखंड: दो मई को तृतीय केदार तुंगनाथ और 21 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खोले जाएंगे
उत्तराखंड में चार धामों के साथ ही पंच केदारों में से दो मंदिरों के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट 21 मई को कर्क लग्न में साढ़े ग्यारह बजे खोले जायेंगे, जबकि इससे पहले दो मई को तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट मिथुन लग्न में सवा दस बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोलने के लिए तिथि घोषित की गई।
आज बैशाखी के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ और श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ से मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना के बाद पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई।