अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय को लेकर कृति सेनन हो गयीं दुखी, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: अक्षय कुमार इस वक़्त अपनी निर्माणाधीन फ़िल्म बच्चन पांडेय की शूटिंग में डटे हुए हैं, जो राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है। इस फ़िल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस फीमेल लीड में दिखेंगी। दोनों एक्ट्रेसेज़ ने नई तस्वीरों के साथ फ़िल्म का शूटिंग अपडेट साझा किया है। वहीं, एक्टर अरशद वारसी भी बच्चन पांडेय में ख़ास रोल में दिखेंगे।

दरअसल, कृति सेनन ने अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडेय का अपना शेड्यूल ख़त्म कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया में अक्षय कुमार के साथ फोटो पोस्ट की, जिसमें अक्षय अपने बच्चन पांडेय वाले लुक में हैं। इस तस्वीर के साथ कृति ने एक नोट लिखकर सभी का शुक्रिया कहते हुए लिखा- साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म बच्चन पांडेय के लिए मैंने अक्षय कुमार के साथ अपना शेड्यूल ख़त्म कर दिया है।

अभी तक मैंने जितने शेड्यूल किये हैं, उनमें यह सबसे अधिक मज़ेदार और यादगार रहा। पता ही नहीं चला, वक़्त कैसे बीत गया। हम हंसी-ठहाकों, खेल, लंच और डिनर के बीच में फ़िल्म की शूटिंग करते रहे। सब एक परिवार की तरह हो गये थे। ख़ूबसूरत सूर्यागढ़ महल से यह सबसे दुखद अलविदा है, लेकिन हम जल्द फिर मिलेंगे। आप लोगों से सिनेमा में मिलने का इंतज़ार है।

इधर, कृति का शेड्यूल ख़त्म हुआ और उधर जैकलीन फ़र्नांडिस का शेड्यूल 22 फरवरी से शुरू हो गया। जैकलीन ने सोशल मीडिया में अक्षय कुमार के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके लिखा- मैं आज बहुत उत्साहित हूं। अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला के साथ बच्चन पांडेय की शूटिंग शुरू कर रही हूं। क्या आप इस गैंग से सिनेमा में मिलने के लिए तैयार हैं?

वहीं, बेहतरीन कलाकार अरशद वारसी ने भी बच्चन पांडेय में अपना काम पूरा कर लिया। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फोटो पोस्ट करके लिखा- बच्चन पांडेय पूरी कर ली। यह फ़िल्म मेरे दिल के सबसे करीब होने जा रही है, क्योंकि इस फ़िल्म में मैं कुछ बेहद काबिल कलाकारों से मिला, जिनमें कृति, जैकलीन, अक्षय, साजिद, फरहाद और फ़िल्म का क्रू शामिल है। सभी का शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button