हरकी पैड़ी पर गंगाजल लेने को कांवड़ यात्रियों का रेला
शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहने के कारण हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगाजल लेने को शिव भक्त कांवड़ यात्रियों का रेला उमड़ पड़ा है।
हरिद्वार में कांवड़ मेले के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी कमिश्नर गढ़वाल आरएस रावत, डिप्टी कमिश्नर मुख्यालय जीएस कंडवाल, डिप्टी कमिश्नर लैब आर एस कठायत और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने शुक्रवार को तड़के तीन बजे से पड़ोसी राज्यों की ओर से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम ने दूध की तीन और पनीर की दो गाड़ी पकड़ी। मौके पर ही 14 सर्विलांस सैंपल लिए गए। संदेह के आधार पर पनीर के चार और दूध के तीन लीगल सैंपल भरे गए। जिसे जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।