कांग्रेस का विवादित सुभारती ट्रस्ट को मेडिकल NOC देने पर बड़ा हमला: विवादित,भ्रष्ट IAS को निलंबित और NOC को तत्काल निरस्त करे सरकार : सुजाता पॉल,प्रवक्ता कांग्रेस,उत्तराखंड

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल ने कहा कि सरकार को 300 करोड़ के एन एच घोटाले और  राज्य में 300 मेडिकल छात्रों के 2 वर्ष बर्बाद कर देने वाली विवादित संस्थासुभारती ट्रस्ट को एनओसी जारी करने वाले आईएएस अधिकारी पंकज पांडे को तुरंत सस्पेंड करें और  विवादित संस्था सुभारती को जारी की गई मेडिकल सीटों की एनओसी तुरंत निरस्त करे ।

यह भी पढ़े ( रेमडिस्वर इंजेक्शन की जगह लगा दिया सुभारती ने पानी का इंजेक्शन मरीज की हुई मौत

https://www.google.com/amp/s/m.jagran.com/lite/uttar-pradesh/meerut-city-black-marketing-of-remedesvir-caught-in-meerut-after-lucknow-case-on-trustee-of-subharti-medical-college-atul-bhatnagar-and-two-arrested-21586763.html

सुजाता पॉल ने कहा कि भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा चरम सीमा पर है और जिस विभाग में उक्त आईएएस पर जांच चल रही है और विवाद है उसी विभाग का उनको सचिव बना दिया गया और जब कांग्रेस पार्टी ने आवाज बुलंद की तो उनका विभाग हटा दिया गया जिससे साबित होता है कि क्या षड्यंत्र रचा जा रहा था ।
सुजाता पॉल ने कहा की राज्य में सबसे ज्यादा घोटाला स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में हुआ है। चाहे कोरोना के दौरान 13 जिलों के लिए बड़ी गाड़िया खरीदने का मामला हो या ऑक्सीजन सिलेडर अथवा अन्य खरीद का मामला हो या कुंभ में फर्जी कोरोना टेस्टिंग अथवा आज दून मेडिकल कॉलेज में उजागर घोटाला हो, सभी मामले स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा के ही क्यों सामने आ रहे है  क्योंकि जबसे उक्त अधिकारी कुर्सी पर बैठाया गया है ,मामले ही मामले सामने आ रहे है 

ज्ञात हो की सरकार द्वारा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के नेतृत्व में गठित कमिटी ने सुभारती को मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए उपयुक्त नहीं पाया था और सुभारती पर गंभीर आरोप भी लगाए थे : देखे पत्र :

यह भी पढ़े : सुभारती हुआ सील :https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-subharti-medical-college-sealed-government-to-take-possesion-18723412.html

वहीं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर DGP , उत्तराखंड द्वारा सुभारती मेडिकल को सील भी किया गया था
आपको बता दे कि सूत्रों से एक बड़ी खबर रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से भी आ रही है जिसका काम उस विवादित  कंपनी  को दे दिया गया जिससे बल्लूपुर और आई एस बी टी फ्लाईओवर का काम छीना गया था जिसने सरिया ही नही मिला था । यह बहुत बड़ी जांच का विषय है की उस समय ब्लैक लिस्टेड की गई कंपनी को दुबारा काम कैसे मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button