Bigg Boss 14: फिनाले से पहले काम्या पंजाबी का राखी सावंत के लिए बड़ा बयान, कही ये बात
नई दिल्ली,VON NEWS: छोटे पर्दे के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का फिनाले वीक चल रहा है। बिग बॉस 14 का इस बार विजेता कौन होना इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। शो में बहुत से ऐसे कंटेस्टेंट्स है जो फिनाले की रेस में आगे चल रहे हैं। उनमें राखी सावंत का भी नाम शामिल है। शो में राखी सावंत अपने खेल और रणनीति के अलावा दर्शकों का अलग अंदाज में मनोरंजन करने के लिए भी लगातार चर्चा में रही हैं।
इस बीच छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी ने राखी सावंत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। काम्या टीवी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सलमान खान के शो को रोज फोलो करती हैं। वह इस शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स के बारे में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी देती रहती हैं। काम्या पंजाबी कई मौकों पर राखी सावंत की तारीफ कर चुकी हैं।
बिग बॉस 14 के फिनाले से पहले एक बार फिर से काम्या पंजाबी ने राखी सावंत की तारीफ की। उन्होंने राखी सावंत के लिए कहा है कि बिग बॉस 14 का विजेता कोई भी हो लेकिन यह सीजन राखी सवांत के नाम से जाना जाएगा। काम्या पंजाबी ने यह बात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विजेता चाहे कोई भी बने बिग बॉस सीजन 14 जाना जाएगा राखी सावंत के नाम से। कहां से लाती है यह इतना एंटरटेनमेंट।’