Bigg Boss 14: फिनाले से पहले ‘बिग बॉस’ ने पूरी की अली गोनी की आखिरी ख्वाहिश,जाने
नई दिल्ली,VON NEWS: बिग बॉस 14’ के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में ‘बिग बॉस’ ने कुछ कंटेस्टेंट की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने का जिम्मा उठाया है। हाल ही में ‘बिग बॉस’ ने हर कंटेस्टेंट के घर से निकलने से पहले उनकी आखिरी ख्वाहिश पूछी थी। उन सारी ख्वाहिशों में से बिग बॉस ने अली गोनी की लास्ट विश पूरी कर दी है। अली ने बिग बॉस के सामने ये विश रखी थी कि वो जाने से पहले अपनी मां और दीदी की बेटी से वीडियो कॉल पर बात करना चाहते हैं।
अब कलर्स ने आज के एपिसोड का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें अली अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान अली फूट फूटकर रोते दिख रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि अली अपनी मां को देखते ही रोने लगते हैं और कहते हैं, ‘या कुछ लोग बहुत अच्छे हैं पर कुछ बहुत अजीब हैं, लेकिन आपकी सिखाई हुई बातें यहां मेरे बहुत काम आईं’। अली की बातें सुनकर उनकी मां भी भावुक हो जाती हैं और कहती हैं कि ‘तू बहुत अच्छा कर रहा है, जैसा तू यहां है वैसा ही तू उस घर में है। तू हमारे लिए विनर हो चुका है’। वीडियो कॉल में अली की मां की गोद में उनकी दीदी की बेटी भी नज़र आ रही है।