फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज तक आमिर खान ने फोन किया बंद ये है वजह…
वाराणसी,VON NEWS: अभिनेता आमिर खान की अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कोलकाता के बाद बनारस में हुई थी। वाराणसी में गंगा घाट पर और आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग के लिए अस्सी घाट स्थित गैंगेज होटल में पूरी टीम ठहरी थी। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार लाल सिंह चड्ढा विदेशी फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रिमेक है जो अब रिलीज होने जा रही है। वहीं फिल्म टीम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभिनेता आमिर खान ने अपना फोन इसकी रिलीज तक बंद कर दिया है।
बताया गया है कि इस डिजिटल युग में, जहांं हम हर पंद्रह मिनट में अपने डिवाइस को लगातार चेक करते हैं, इसके बिना ज़िंदगी की कल्पना करना कठिन है। लेकिन आमिर खान अक्सर कुछ हटकर करने के लिए जाने जाते है। अभिनेता ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज तक अपना मोबाइल फोन बंद करने का फैसला किया है।
अभिनेता ने अपने फोन से दूरी बनाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि यह लगातार उनके काम में अड़चन पैदा कर रहा है। वैसे आमिर खान अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाने के लिए जाने जाते हैं और उन प्रोजेक्ट्स पर खुद को पूरी तरह से सौंप देते हैंं। टीम ने बताया कि वह नहीं चाहते कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के दौरान उनका फोन बाधा बने, इसलिए अभिनेता ने यह कदम उठाया है।
यह फिल्म इस साल की अब तक की बहुप्रतीक्षित रिलीज़ है और परंपरा को जारी रखते हुए, यह आमिर खान स्टारर क्रिसमस पर सुपरस्टार के अन्य ब्लॉकबस्टर्स की तरह रिलीज़ होगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर और करीना कपूर खान भी फिर से एक साथ नज़र आएंगे, जिन्होंने पिछली बार ‘थ्री इडियट्स’ में साथ काम किया था।
आमिर खान की क्रिसमस रिलीज़ हर बार शतप्रतिशत हिट रही हैं- चाहे वह पीके, दंगल, धूम थ्री, पीके, तारे ज़मीन पर या फिर गजनी हो, और वह अपने प्रोजेक्ट में अपना 100% योगदान देने के लिए जाने जाते है। अभिनेता, ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर अपना पूरा ध्यान समर्पित कर रहे हैं, शूट और पोस्ट प्रोडक्शन के फेज में है। ऐसे में, आवश्यक चीज़ों को महत्व देते हुए अभिनेता ने एक बार फिर अपना समर्पण साबित कर दिखाया है।