One Nation One Election के लिए 8 सदस्यीय समिति का गठन; अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी समेत ये लोग हैं शामिल

One Nation One Election एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) के लिए केंद्र सरकार ने 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है। 8 सदस्यीय समिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाब नबी आजाद भी शामिल हैं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली, एजेंसी। एक देश, एक चुनाव (One Nation One Election) के लिए केंद्र सरकार ने 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है। 8 सदस्यीय समिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) और गुलाब नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) भी शामिल हैं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

आठ सदस्य समिति में 15वें वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह को भी शामिल किया गया। इसके अलावा लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष सी. कश्यप, सीनियर वकील हरीश साल्वे, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी भी इस आठ सदस्य समिति में शामिल हैं।

हाई लेवल बैठकों में हिस्सा लेंगे अर्जुन राम मेघवाल

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक विशेष सदस्य के रूप में समिति की हाई लेवल बैठकों में हिस्सा लेंगे। हालांकि, एक देश-एक चुनाव को लेकर राजनीतिक दल बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कई विपक्षी दलों ने एक देश-एक चुनाव की आलोचना की है। उन्होंने इसे गलत बताया है।

संसद का विशेष सत्र बुलाया गया

एक दिन पहले केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद के विशेष सत्र को बुलाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि एक देश एक चुनाव को लेकर अभी कमेटी बनाई गई है। इसे लेकर चर्चा की जाएगी और फिर इससे जुड़ी रिपोर्ट को संसद में पेश किया जाएगा। जहां इसे लेकर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button