मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सीबीआई द्वारा हत्या में चार्जशीटेड और ट्रायल सहित ED की जांच में आरोपित व्यक्ति कैसे शामिल हुआ ?

देहरादून : लगता है मुख्यमंत्री कार्यालय और सुरक्षा तंत्र ढीला पढ़ गया है तभी आज जिला जेल के नशा मुक्ति कार्यक्रम में एक ऐसा दृश्य दिखा जिसे देख देहरादून से दिल्ली तक सियासत के लोग एवम व्यापारी वर्ग हैरान रह गया ।

लाल घेरे में अतुल भटनागर

हुआ यू की मुख्यमंत्री जिला जेल देहरादून के नशा मुक्ति कार्यक्रम में गए थे और वहां उनके बराबर में IPC की धारा 302 और 120 B में हत्या आरोपित जिस अपराधी पर सीबीआई चार्ज शीट दाखिल कर चुकी है और जिस पर गाजियाबाद जिला जज के यहां सेशन ट्रायल चल रहा हो , देहरादून में ED की जांच लंबित हो, तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैसे बिठाया जा सकता है और उसका नाम भी मुख्यमंत्री से उदबोधन करवा दिया गया ।

यह वही अपराधी अतुल कृष्ण भटनागर है जिस पर उत्तरप्रदेश में 3 हत्या के मुकदमे सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज है और देहरादून में ED जांच चल रही है ।

यह वही अतुल भटनागर है जिस पर सरकारी जमीन कब्जाने और झूठे कागजों के आधार पर मेडिकल कॉलेज की परमिशन का आरोप हैhttps://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/fine-art-student-is-included-in-bouncer-murder-in-subharti-university-meerut

यह वही अतुल भटनागर है जिसने कोरोना काल में अपने अस्पताल में रेमडसिवर इंजेक्शन की जगह पानी का इंजेक्शन लगा कर मरीज को मार दिया था https://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-black-marketing-of-remedesvir-caught-in-meerut-after-lucknow-case-on-trustee-of-subharti-medical-college-atul-bhatnagar-and-two-arrested-21586763.html

यह वही अतुल भटनागर है जिसके सुभारती अस्पताल देहरादून के डाक्टर ने उत्तराखंड की मातृ शक्ति का अपमान किया था और अस्पताल में रेप किया था जिसका मुकदमा प्रेमनगर थाने में दर्ज है https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-doctor-raped-girl-in-hospital-on-pretext-of-treatment-in-dehradun-6011616.html

यह वही अतुल भटनागर है जिसके कॉलेज में अक्सर छात्र आत्महत्या करते रहते है https://www.inextlive.com/uttar-pradesh/meerut/nine-people-sued-in-hariom-anand-suicide-case-244014

यह वही अतुल भटनागर है जिसके देहरादून सुभारती अस्पताल में मृतक मरीजों के गहने तक चोरी कर लिए गए जिसकी रिपोर्ट झाजरा चौकी में दर्ज है ।https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/fine-art-student-is-included-in-bouncer-murder-in-subharti-university-meerut

यह वही अतुल भटनागर है जिसने 300 एमबीबीएस के छात्रों के दो वर्ष बर्बाद किया और जालसाजी और धोखाधड़ी की तथा जिससे उत्तराखंड सरकार ने 72 करोड़ पेनल्टी के वसूलने है और इसने सरकार पर ही दर्जनों मुकदमे डाले हुए हैhttps://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-subharti-medical-college-seal-and-government-will-acquire-18723907.html

यह वही अतुल भटनागर है जिसके कॉलेज में देशद्रोह के नारे लगते हैhttps://www.aajtak.in/india/uttar-pradesh/story/meerut-sedition-case-against-kashmiri-students-for-cheering-pakistan-in-cricket-match-204958-2014-03-06

लगता है यशस्वी मुख्यमंत्री धामी की छवि खराब करने की कोशिश सारंगी के इन खास द्वारा की जा रही है जिससे अपराधियों को संरक्षण दिखा कर बात को ऊपर तक पहुंचाया जा सके और इसके द्वारा अपने को बचाने की लाइजनिंग की कोशिश की बात ऊपर तक पहुंचाई जा सके ।

बरहाल यह जानना जरुरी है कि यह अपराधी वहा तक पहुंचा कैसे और किसने इसको वहा बैठाने की लाई जनिंग की ?

क्योंकि प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री ऐसी वीवीआईपी होते है जिनके कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को इंटेलिजेंस पहले जांच करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button