महिलाओ एवं 18 वर्ष तक पढ़ने वाले युवाओ को RTO देहरादून में मिलेगी यह सुविधा : सुनील शर्मा, आर टी ओ
देहरादून : आर टी ओ, देहरादून संभाग सुनील शर्मा ने एक भेंट वार्ता में वॉयस ऑफ़ नेशन को बताया कि जल्दी ही देहरादून आर टी ओ कार्यालय में एक पार्क बनाया जा रहा है जिसमे एक ट्रैक बनाया जा रहा है जिसमे महिलाओ एवं 16 से 18 वर्ष तक के युवाओ को झाझरा में टेस्ट देने जाने कि जरुरत नहीं पड़ेगी और उन्होंने यह प्रयास आम जनता और स्कूल जाने वाले छात्रों तथा महिलाओ कि सुविधा को देखते हुए किया है तथा इसी पार्क में उनको ट्रैफिक रूल्स एवं रेगुलेशन एवं रोड सेफ्टी कि जानकारी भी प्रदान कि जाएगी
उन्होंने बताया कि ऐसे टू व्हीलर जिनके लाइसेंस ससपेंड हुए है उनके भी री- ट्रेनिंग कि व्यवस्था मुहैया करवाई जा रही है
मृदुभाषी आर टी ओ सुनील शर्मा ने बताया कि उनके आने के बाद से उन्होंने इस वर्ष का टारगेट सेट कर लिया है जिसमे सबसे पहले जन समस्याओ के समाधान पर युद्ध स्तर से कार्य शुरू किया जा रहा है तथा डिजिटलिज़ेशन पर अत्यधिक फोकस करने के साथ ही आर टी ओ कार्यालय कि साफ सफाई व्यवस्था पर कार्य शुरू किया है तथा डिजिटलाइज़ेशन के तहत 10 लाख फाइलों के 1.5 करोड़ कागज मई तक स्कैन कर दिए जायेंगे
सुनील शर्मा ने कहा कि देहरादून आर टी ओ संभाग में जन समस्याओ का समाधान ही उनकी प्राथमिकता में है और उनका प्रयास यह है कि यहाँ आने वाले लोगो को कि समस्या का त्वरित समाधान हो