सूत्र : जाट नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला हो सकते है राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा सचिन सहित एक अन्य को दिया जा सकता है उप मुख्यमंत्री पद ।
सूत्र : जाट नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला हो सकते है राजस्थान के मुख्यमंत्री सचिन सहित एक अन्य को दिया जा सकता है उप मुख्यमंत्री पद ।
राजस्थान : वॉयस ऑफ नेशन (मनीष वर्मा )कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर जाट नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को कांग्रेस हाई कमान राजस्थान का मुख्यमंत्री बना सकता है वहीं सचिन पायलट सहित एक अन्य वरिष्ठ नेता को उप मख्यमंत्री बना कर राजस्थान के संभागों को बैलेंस किया जा सकता है ।सूत्रों की मानें तो राजस्थान में रणदीप सिंह सुरजेवाला के बहुसंख्य समर्थक है और उनके नाम पर सबकी सहमति भी बन सकती है क्योंकि कांग्रेस हाई कमान , अशोक गहलोत सहित सचिन पायलट सहित अन्य विधायक रणदीप के नजदीक है और उनके लिए रणदीप सिंह सुरजेवाला का नाम आम सहमति के रूप में हो सकता है और रही बात विधायक बनने की तो वर्तमान में रणदीप राजस्थान से राज्य सभा सांसद है और कोई भी विधायक उनके लिए सीट छोड़ सकता है और बहुसंख्या के होते वे राज्य सभा से 6 माह के भीतर इस्तीफा देकर उस विधायक को राज्य सभा भेज सकते है जो भी उनके लिए सीट छोड़ेगा । रणदीप हालांकि हरियाणा से है पर हरियाणा और राजस्थान आपस में लगते है और यहां की राजनीति एक दूसरे राज्य को कॉम्प्लीमेंट करती हैं और रणदीप हरियाणा के साथ ही राजस्थान में भी बहुत लोकप्रिय है और रणदीप को मुख्यमंत्री बनाने से कांग्रेस को सीमावर्ती राज्य हरियाणा और गुजरात में भी मजबूती मिलेगी ।रणदीप सिंह सुरजेवाला क्यों राजस्थान के मुख्यमंत्री हो सकते है और क्या उनके पक्ष में जाता है वह आप उनके यहां दिए गए विवरण को देख कर आंकलन कर सकते है और रणदीप सिंह सुरजेवाला ही एक ऐसी शक्षियत है हो इस समय राजस्थान की राजनीति में एक पेपरवेट और और सबसे मधुर संबंधों के चलते कांग्रेस की नैया पार लगा सकते है । देखे रणदीप सिंह सुरजेवाला के बारे में :