उत्तराखंड रक्षा मोर्चा ने जमकर राष्ट्रीय दलों को कोसा। प्रदेश अध्यक्ष डा वी के बहुगुणा ने साधा निशाना ।
देहरादून ( वॉयस ऑफ नेशन ) उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा वी के बहुगुणा ने आज जमकर राष्ट्रीय दलों को कोसा ओर अपनी भड़ास निकाली तथा कहा कि उत्तराखंड के विकास में इनका अभी तक कोई विशेष योगदान नहीं है तथा भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर नूरा कुश्ती खेल रही हैं क्योंकि जो कल तक भाजपा के गुणगान कर रहा था आज कांग्रेस के गुणगान कर रहा है और जिसे पिछली बार अपना दुश्मन समझ कर जनता ने भाजपा के सिंबल पर वोट दिया था वो आज कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहा है और इन पार्टियों के कार्यकर्ता और जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है । आप भी सुनिए और क्या कहा डा वी के बहुगुणा ने :