पंडे,पुजारियों,पुरोहितों ने आज कह दी इतनी बडी बात । करनी किसी और की भरे कोई और : सुजाता पॉल, प्रवक्ता कांग्रेस
देवो के देव केदारनाथ बाबा की सेवा में दिन रात लगे पंडे,पुजारियों ,पुरोहितों ने आज इतनी बड़ी बात कह दी जो शायद आज तक किसी ने न कही हो । प्राचीन काल में तो जरूर श्राप ,आशीर्वाद शब्द चलते थे और इनका बड़ा असर भी दिखता था पर आज के युग में यह तभी संभव है जब पंडा,पुजारी ,पुरोहित और हक हकुकधारी के दिल को वाकई में चोट पहुंची हो अन्यथा ये महान लोग तो कभी किसी से दक्षिणा भी नही मांगते । जो स्वेच्छा से जो दे देता है, वह स्वीकार कर लेते हे ।
आज इन सबने जो कहा वह आप सुन लीजिए । दूसरी ओर कांग्रेस की वरिष्ठ एवं प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल ने पंडा पुरोहित के पक्ष में बयान जारी किया है ।
सुजाता पॉल ने कहा की बेवजह बोर्ड बनाकर जाते जाते त्रिवेंद्र रावत नए मुख्यमंत्री और भाजपा की किरकिरी कर गए है और मुसीबत में भाजपा सरकार सहित नई टीम आ गई है और प्रदेश का ब्रह्मण वोट बैंक भाजपा से खिसक गया है और इसके कारण जो सीटे इस बार भाजपा की बढ़ी थी वो खत्म हो जाएगी ।
सुजाता पॉल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही बोर्ड को भंग कर देगी