खबर का असर ” दूध की रखवाली कर रही थी बिल्ली ” IAS पंकज पांडे से चिकित्सा शिक्षा और राजस्व विभाग हटाया गया ।

खबर का असर ” दूध की रखवाली कर रही थी बिल्ली ” IAS पंकज पांडे से राजस्व और चिकित्सा शिक्षा हटाया गया ।
देहरादून : वॉयस ऑफ नेशन ( मनीष वर्मा )वॉयस ऑफ नेशन की खबर का पिछले 10 सालों में कई बार बड़ा असर हुआ है और दो दिन से वॉयस ऑफ  नेशन भ्रष्ट IAS अधिकारी के कारनामे उजागर कर रहा था जिस पर सरकार ने कारवाही की है ।
सजग और सुशासन की बात करने वाली सरकार ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए IAS पंकज कुमार पांडेय के विभाग हटा दिए है ।
सूत्रों के अनुसार  PMO के खास एवं मुख्य सचिव ,उत्तराखंड के यहां से सुभारती मामले में जांच सचिव को सौंप दी गई है और PMO ,DOPT  से भी  बड़ी कारवाही संभव दिख रही है ।
सरकार के हित में यही बेहतर होगा की आगे किरकिरी न हो तत्काल विवादित  सुभारती संस्थान को जारी की गई मेडिकल की एनओसी निरस्त कर दे ।
एक बड़े जन प्रतिनिधि ने कहा की एक हफ्ता इंतजार करेंगे अन्यथा इस संबंध में हाई कोर्ट में जन प्रतिनिधि पीआईएल भी दाखिल करने जा रहे है ।
जीरो टॉलरेंस का भरोसा दिला रहे मुखिया से भी जन प्रतिनिधि इसी प्रकार के अन्य त्वरित कारवाही की बाट जो रहे है ।
ज्ञात हो की सुभारती के संचालक अतुल भटनागर पर सीबीआई ने हत्या के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया है  हाल ही में सुभारती के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी थी
कुछ ही समय पूर्व सुभारती के प्रशासनिक अफसर को गुंडों ने ईंटो से पिट पिट कर मार डाला था  तथा एक मरीज को सुभारती अस्पताल में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन लगा दिया था जिसमे सिर्फ पानी था और मरीज की मौत हो गई थी । जिस पर अतुल भटनागर पर एस एस पी मेरठ द्वारा जांच चल रही है जिसमे अब तक 7 गिरफ्तारी हो चुकी हैं । सुभारती वालो ने उत्तराखंड के 300 एमबीबीएस छात्रों के फर्जी कोर्स चलाकर 2 साल बर्बाद कर दिए जिन्हे बाद में राज्य सरकार को राज्य के 3 मेडिकल कॉलेजों में शिफ्ट करना पड़ा
और अभी तक सुभारती वालो ने राज्य सरकार द्वारा लगाई गई पेनाल्टी के 83 करोड़ नही भरे है

जनप्रतिनिधियों का कहना है की उत्तर प्रदेश से इस प्रकार के  अतुल भटनागर  नामक माफियाओं जो डॉ के नाम पर धब्बा है, जिनके ऊपर 35 क्रिमिनल केस तथा असंख्य जमीन कब्जाने आदि के केस चल रहे हो को देव भूमि में घुसने नही देंगे । कही ऐसा न हो कि यहां का माहोल भी खराब हो जाए  और यहां के IAS ,IPS और PCS अधिकारियों को इस प्रकार के लोगो से सचेत रह कर दूर रहना चाहिए कही  IAS पंकज पांडे जैसे और अधिकारियों का नाम खराब न हो ।

आपको बता दे कि पंकज पांडेय से महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा सुभारती की खबर और राजस्व बिल्ली कर रही दूध की रखवाली यानी 300 करोड़ के एन एच घोटाले में आरोपित अधिकारी होने के नाते उन्ही को उस विभाग का सचिव बनाए जाने की खबर के कारण हटाया गया । ” सत्यमेव जयते ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button