सुखाङिया नगर श्रीगंगानगर मे हुई फायरिंग की वारदात के आरोपी गिरफ्तार

सुखाङिया नगर श्रीगंगानगर मे हुई फायरिंग की वारदात के आरोपी गिरफ्तार
श्री राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि दिनांक 25.06.2021 को सुखाडिया नगर में हुई फायरिंग की वारदात के संबंध में परिवादी श्री अरूण जैन पुत्र श्री विमल जैन उम्र 38 साल जाति अग्रवाल निवासी 1 डी 11 सुखाङिया नगर श्रीगंगानगर ने पुलिस थाना जवाहरनगर पर इस आशय की रिपोर्ट दी कि दिनांक 25.06.2021 को सुबह मैं अपने घर की चार दीवारी मे टहल रहा था। वक्त करीब 6 बजे एक सफेद रंग की आई-10 कार आई, जिसमे आये तीन लङको ने मुझ पर फायरिंग की और कार को भगा ले गये वगैरा-2 रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 294 दिनांक 25.06.21 धारा 307,384,387,336,120बी भा.द.स. व 3ध्25,5ध्27 आर्म्स एक्ट वा 67 आईटी एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान श्री फुलचंद शर्मा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहरनगर द्वारा शुरू किया गया।


शहर श्रीगंगानगर मे हुई फायरिंग की वारदात की घटना की गम्भीरता को देखते हुए वारदात को अंजाम देने वाले को ट्रेस आऊट करने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा श्री अरविन्द बेरङ वृत्ताधिकारी शहर, श्री नरेन्द्र पुनियां प्रभारी महिला अन्वेषण सैल श्रीगंगानगर, श्री फुलचंद शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहरनगर तथा श्री कश्यप उप निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष टीम तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की टीमें गठित की गई। उक्त टीमों ने वारदात को ट्रेस आऊट करने के सम्बन्ध मे घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक कर व घटनास्थल के आस पङोसियान से पूछताछ कर साक्ष्य संकलित किये। आरोपीगण की तलाश हेतु हरियाणा व पंजाब तथा हिमाचल मे टीमे भेजी गई। प्रकरण की वारदात मे संलिप्त आरोपी सोनू जैन उर्फ नवीन उर्फ पंजाबी पुत्र श्री चंद्रसैन उम्र 39 साल निवासी मकान नम्बर 465, रोङ नम्बर 4, सरदार नगर पुलिस थाना सिटी 2 मोगा पंजाब को आज दिनांक 27.06.2021 को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से जिला पुलिस श्रीगंगानगर ने लगातार हरियाणा, पंजाब व हिमाचल पुलिस से समन्वय बनाया हुआ था। इसी समन्वय के आधार पर प्रकरण मे फायरिंग की घटना मे संलिप्त दो शुटरों (अभियुक्तों) को हरियाणा एसटीएफ हिसार द्वारा आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना राणिया जिला सिरसा मे प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं तलाश के प्रयास जारी है। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।

श्री फूल चंद , सी आई जवाहर नगर थाना

श्री विजयनगर पुलिस द्वारा फाईनेंस कम्पनी के एजेंट के साथ हुई लुट मामले एक आरोपी गिरफतार
श्री राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि दिनांक 21.06.2021 को पुलिस थाना श्रीविजयनगर क्षेत्र मंे अज्ञात नकाबपोश आरोपियों द्वारा अन्नपुर्णा फाईनेंस एजेंट श्री सदाम हुसैन पुत्र शेरखान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी नुरपुरा ढाणी पुलिस थाना सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर के साथ हुई 15514 रूपये की लूट की वारदात की गई थी। जिस संबंध में पुलिस थाना श्रीविजयनगर पर मुकदमा नम्बर 125 दिनांक 21.06.2021 धारा 382,34 भादसं. दर्ज किया गया था।
प्रकरण में श्री बी.एल. मीणा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक सैक्टर रायसिंहनगर व श्री विक्की नागपाल सीओ रायसिंहनगर के निर्देशन में तथा श्री रामेश्वर लाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीविजयनगर के निकटतम सुपरविजन में श्री चुन्नी लाल सउनि, श्री सुरेंद्र कुमार हैडकानि., श्री वेदप्रकाश कानि., श्री वीरूराम कानि., श्री मुकेश कानि., श्री मधुसुदन कानि., श्री बलवंत कानि. की टीम का गठन कर तलाश हेतु रवाना किया गया। दौराने तलाश लूट का पर्दाफाश करते हुये आरोपी मन्नी ऊर्फ मनप्रीत सिंह पुत्र लाभ सिह जाति मजबी सिख उम्र साल निवासी 18 एसडी पीएस जैतसर को बापर्दा गिरफतार किया गया है व शेष आरोपीगण अशोक कुमार ऊर्फ गिंडीया पुत्र चन्नीराम जाति नायक निवासी 18 जीबी पुलिस थाना श्री विजयनगर व पवन कुमार पुत्र साहबराम जाति नायक निवासी मोहनमगरीया 9 एनडीआर पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन जो घटना के बाद से फरार है, की तलाश जारी है। प्रकरण में आरोपी से अनुसंधान जारी है।
उक्त प्रकरण को ट्रेस आउट करने एवं मुलजिम मन्नी ऊर्फ मनप्रीत सिंह को गिरफतार में श्री मुकेश कानि. व श्री वीरूराम कानि. की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button