आंख की सर्जरी करवाकर घर लौटे अमिताभ बच्चन, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी आंख की सर्जरी करवाकर घर वापस आ गए हैं। अमिताभ की आंख में मोतियाबिंद की शिकायत हो गई थी जिसके बाद उन्हें हाल ही में सर्जरी करवानी पड़ी थी। बिग बी ने सर्जरी से पहले अपने ब्लॉग में इस बात का इशारा दिया था कि वो एक मेडिकल ट्रीटमेंट से गुज़रेंगे, लेकिन ये नहीं बताया था कि उन्हें हुआ क्या है जिसके बाद फैंस थोड़ा टेंशन में आ गए थे। लेकिन फिर अमिताभ के एक दोस्त ने बताया कि उनकी आंख में मोतियाबिंद की शिकायत हो गई है इस वजह से उन्हें आंख की सर्जरी करवानी पड़ रही है। तब जाकर फैंस को थोड़ी राहत मिली।
अब और राहत की बात ये है कि बिग बी सकुशल घर आ गए हैं और काम पर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। स्पॉटव्बॉय की खबर के मुताबिक अमिताभ जल्द ही काम करना भी शूरू कर देंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे किए हैं। कुछ वक्त पहले ही बिग बी ने अपना शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ खत्म किया है।
वहीं इन दिनों अमिताभ अपनी कई फिल्मों लेकर सुर्खियों में हैं। इस साल अमिताभ की दो फिल्म ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ में नज़र आने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ‘झुंड’ 18 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं ‘चेहरे’ 30 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा अमिताभ ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नज़र आएंगे जिसकी रिलीज डेट घोषित होना बाकी है, जिसे अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं।