50,000 से कम कीमत में iphone 11 को खरीदने का मौका, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: यदि आप अपने लिए iphone 11 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रही Mobile Bonanza सेल में 50,000 रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन पर 3,000 रुपये से ज्यादा का स्पेशल डिस्काउंट और 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आप आईफोन 11 को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकेंगे। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में कुल तीन कैमरे और A13 Bionic चिप दी गई है।
iphone 11 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट मोबाइल बोनांजा सेल में 49,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर ICICI बैंक की तरफ से दस प्रतिशत का डिस्काउंट और Axis बैंक की ओर से पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा आईफोन 11 की खरीदारी करने पर 4,901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इसे 8,334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।
iPhone 11 में 6.1-इंच का लिक्विट रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Apple के नए A13 बॉयोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है और इसे लेटेस्ट iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 11 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है।
इसमें f/2.4 के अपर्चर वाला सेंसर इस्तेमाल किया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में Smart HDR, इंप्रूव्ड नाइट मोड, इन्हांस्ड प्रोट्रेट मोड और 60fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि पिछले महीने एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे जानकारी मिली कि ऐप्पल आईफोन 13 सीरीज के तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को सितंबर 2021 में लॉन्च करेगी। फीचर की बात करें तो आईफोन 13 मिनी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले और आईफोन 13 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, यूजर्स को आईफोन 13 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। ये दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली होंगी।