जरीन खान ने बॉलीवुड को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: जरीन खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बेबाकी से बयान देती रहती हैं। वह बॉलीवुड में अपने संघर्ष के दिनों को अक्सर याद करती रहती हैं। अब एक बार फिर से जरीन खान ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात बोली है। साथ ही अपने संघर्षों के दिनों को याद किया है। जरीन खान ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग की उनके बारे में निश्चित धारणा है, इसलिए उन्होंने जरीन को कभी उनके मनचाए रोल नहीं दिए हैं।
उन्होंने इंटरव्यू में अपने करियर और संघर्ष को लेकर लंबी बातचीत की। जरीन खान ने कहा, ‘मेरे पास कलाकार बनने की कोई योजना नहीं थी क्योंकि मैंने कभी भी अपने आप को एक तस्वीर में नहीं रखा था। फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद मेरा वास्तविक संघर्ष शुरू हुआ था।’
जरीन खान ने आगे कहा, ‘सभी तरह की आलोचना के जरिए मुझे कुछ मनचाहे रोल पाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा था। लंबे समय तक काम नहीं करने के बावजूद मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा गया जोकि ज्यादातर नकारात्मक होता है। इसका सामना करना बहुत मुश्किल था। इसके अलावा, फिल्म इंडस्ट्री में लोगों की मेरे बारे में एक निश्चित धारणा है, इसलिए वह मुझे गंभीर रोल करने का मौका भी नहीं देते हैं, जिसे मैं सच में प्रयोग करना चाहता हूं’।
जरीन खान ने आगे कहा, ‘यह एक दुष्चक्र है। वह आपको अपनी टैलेंट दिखाने का मौका नहीं देते हैं, साथ ही आपको उसी तरह के रोल करने करने के लिए जज करते हैं जो आप कर चुके होते हैं। मैं एक तरह से अटक गयी हूं। अभी भी मनचाए रोल के लिए लोगों को कॉल, मैसेज और मिलने की पूरी कोशिश करती रहती हूं, जो मैं वास्तव में करना चाहता हूं। मैं पर्दे पर सिर्फ एक ग्लैमरस गुड़िया नहीं हूं।’