शादी की 22वीं सालगिरह पर काजोल ने जताया अजय देवगन के लिए प्यार, कही ये बात..
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और अभिनेता अजय देवगन की शादी को 22 साल पूरे हो चुके हैं। इन दोनों ने 24 फरवरी साल 1999 को शादी की थी। शादी से पहले और बाद में भी काजोल और अजय देवगन हमेशा से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। यही वजह है जो इन दोनों को बॉलीवुड का स्टार कपल भी कहा जाता है। वहीं शादी के 22 साल पूरे होने पर काजोल ने पति अजय देवगन को खास अंदाज में बधाई दी है।
काजोल ने अपनी शादी की 22वीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर अपनी और अजय देवगन की थ्रोबैक तस्वीर साझा कर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। काजोल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और पति अजय देवगन की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में काजोल जमीन पर बैठीं और अजय देवगन उनके बराबर में खड़े दिखाई दे रही हैं।
इस थ्रोबैक तस्वीर में काजोल और अजय देवगन एक-दूसरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर साझा करते हुए काजोल ने अजय देवगन के लिए खास पोस्ट लिखा है और उन्हें 22वीं शादी की सालगिरह की बधाई दी है। काजोल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘और आप सर, आप बहुत आकर्षक हैं। इसलिए, मैं आपको घूरूंगी!- बेनामी और मैं’। सोशल मीडिया पर काजोल का लिखा यह पोस्ट और अजय देवगन के साथ उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।