Bigg Boss 14 से बाहर आकर जम्मू कश्मीर घूमने निकले अली गोनी और जैस्मीन भसीन, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: ‘बिग बॉस 14’ के लव बर्ड्स अली गोनी और जैस्मीन भसीन घर से बाहर आकर घूमने निकल गए हैं। अली और जैस्मीन शो के दैरान अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे।
घर में रहने के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे प्रपोज़ किया था। अब बाहर आकर दोनों क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं। बीती रात अली और जैस्मिन को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, अब दोनों जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।
जिसमें अली और जैस्मिन एयरपोर्ट पर एंट्री करते दिख रहे हैं। इस दौरान जहां अली ने ग्रीन कलर का ट्रैक सूट कैरी किया हुआ है, तो वहीं जैस्मीन ब्लैक लोअर टीशर्ट में नज़र आ रही हैं।
खबरों की मानें तो जैस्मिन अली के परिवार से मिलने जम्मू जा रही हैं। ऐसे में ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है दोनों के घर में जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है। एयरपोर्ट पर दोनों ने तसल्ली से अपनी फोटोग्राफ्स क्लिक करवाईं और पैपराज़ी के सवालों के जवाब दिए। आप भी देखें वीडियो।