खेसारी लाल यादव पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवनी ने लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात..
नई दिल्ली,VON NEWS: भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवनी के बीच इन दिनों काफी विवाद देखने को मिल रहा है। अब काजल राघवनी ने खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश रहे हैं। वह गुजराती हैं इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है। इतना ही नहीं काजल राघवनी ने यह भी कहा कि खेसारी लाल यादव उन्हें लोगों से अपशब्द बुलावा रहे हैं।
यह सभी आरोप अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू में लगाए हैं। काजल राघवनी के इंटरव्यू का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस इंटरव्यू में वह कहती हैं, ‘खेसारी मुझे सोशल मीडिया पर गालियां दिलवा रहे हैं। मुझे बदनाम करने कोशिश कर रहे हैं। मैं भी इंटरव्यू देती हूं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मुझे किसी ने धोखा दिया है। मुझे लाइव आकर रोने की आदत भी नहीं है।’
काजल राघवनी ने आगे कहा, ‘आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वह मैंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है। मुझे खेसारी लाल यादव या किसी अन्य कलाकार के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन खेसारी लाल यादव हर जगह मुझे बदनाम कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मैंने उन्हें धोखा दिया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे गलत तरीके से प्रजेंट किया जा रहा है। मैं गुजराती हूं, शायद इसी वजह से मुझे टारगेट किया जा रहा है।’