सड़क किनारे ठेले पर छोले कुल्चे बेचने पर ‘मजबूर’ हुए सुनील ग्रोवर, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर हमेशा ही अपनी एक्टिंग और परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। सुनील बीते दिनों अपनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। हलांकि ये वेब सीरीज काफी विवादों में घिरी रही। इस वेब सीरीज में सुनील ने एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकारों के साथ काम किया। एक्टिंग के अलावा सुनील सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें के साथ कई वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच अब सुनील ग्रोवर का एक वीडियेा सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो देखकर फैंस काफी हैरान हैं।
एक्टर सुनील ग्रोवर ने हाल ही मे वैलेंटाइन डे के मौके पर एक वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह सड़क पर ढेले पर छोले कुल्चे बनाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं वह छोले कुल्चे बनाने के साथ ही लोगों को सर्व करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर कैप्शन में लिखा, वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को छोले कुल्चे जरूर खिलाओ।’ सुनील ग्रोवर का ये वीडियो इंटनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 17 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है। वहीं फैंस इस पर कमेंट कर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि इसी बीच खबर आ रही है कि सालों बाद सुनील फिर से कपिल शर्मा के साथ एक मंच पर वापस आने वाले हैं। कोमोई.कॉम की खबर के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान, सुनील और कपिल के बीच लड़ाई सुलझाने में लगे हुए हैं। सलमान की सुनील के साथ अच्छी बॉन्डिंग है, इसलिए शो के प्रोड्यूसर होने के नाते वो चाहते हैं कि कॉमेडिन फिर से शो में कमबैक करें। मेकर्स भी सुनील को फिर से वापस बुलाने के लिए मेहनत करने में लगे हुए हैं। अब देखना ये होगा कि सुनील क्या फैसला लेंगे?