पत्नी की अजीबो-गरीब फरमाइश से उडे़ होश,फरियाद पूरी न होने पर पहुंची पुलिस के पास जानिए पूरा मामला
बरेली,VON NEWS: बरेली कैंट क्षेत्र में पत्नी के अजीबो-गरीब फरमाइश करने का मामला सामने आया है। शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी ने पति से जो फरमाइश की उसके सुनते ही पति के होश उड़ गए। पत्नी ने पति से कहा कि यदि हमारे साथ रहना है तो मां-बाप को छोड़ना होगा। इस शर्त को मानने से पति ने इन्कार कर दिया तो पत्नी ने पति पर कई गंभीर आरोप लगा दिए। मामले से अब पुलिस भी हैरत में है।
धूमधाम से शादी हुई। एक माह तक सब कुछ अच्छा चला। इसके बाद धीरे-धीरे पत्नी पति से अलग चलकर रहने की बात करने लगी। इस पर पति ने कहा कि मां-पिता को छाेड़कर कैसे जा सकते हैं। इस बात पर पत्नी ने शर्त रखने हुए कहा कि हम पहले हैं कि मां-बाप। इस बात का पति ने विरोध किया, कहा कि मां-बाप को कैसे छोड़ा जा सकता है। इस बात पर पत्नी बिफर पड़ी। कहा कि अब तुम्हें यदि मेरे साथ रहना है तो मां-बाप को छोड़ना होगा। इस पर पति ने साफ इन्कार कर दिया।
इसके बाद महिला मायके चली गई और घर वालों को सारी कहानी बताई। बावजूद मायका पक्ष भी दामाद के विरोध में उतर आया। बेटी को लेकर उसके स्वजन कैंट थाने पहुंचे। काफी देर तक महिला पति पर आरोप लगाती रही। उसके पिता मुकदमा दर्ज करने की मांग करते रहे, काफी देर तक चले हंगामे के बीच पुलिस ने युवती के पति से संपर्क किया। तब जाकर यह बात सामने आई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।