Bigg Boss 14 में दिशा परमार आई नजर, राहुल वैद्य के प्रपोजल का दिया जवाब, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: बिग बॉस 14 के हालिया सीजन में राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार घर में आती है और राहुल वैद्य को शादी के प्रस्ताव पर जवाब देती हैl बिग बॉस 14 के आगामी एपिसोड में दिशा परमार बिग बॉस 14 के घर में आई हैं और वह राहुल वैद्य की शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती हैंl हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें इस बारे में दिखाया गया हैl बिग बॉस के शुरुआती दिनों में राहुल वैद्य ने दिशा परमार को कैमरे पर प्रपोज किया थाl इतना ही नहीं, इस मौके पर उन्होंने घरवालों की भी सहायता ली थीl

अब बिग बॉस के आगामी एपिसोड में दिशा परमार को अवसर दिया है कि वह घर में आए और राहुल के प्रपोजल का जवाब देंl दिशा परमार वैलेंटाइन डे के अवसर पर बिग बॉस के घर में आती हैं और राहुल वैद्य के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती हैl इसके पहले खबरें आई थी कि दिशा परमार रियालिटी शो में वैलेंटाइन डे पर नजर आएंगी और अब यह खबर सच हो रही हैl राहुल दिशा परमार को घर में मेन गेट से घुसते हुए देखते हैंl दिशा ने लाल कलर का गाउन पहन रखा हैl वह भावुक हो जाते हैं और रोने लगते हैंl

 

दिशा कहती है कि यहीं उनसे मिलने का वैलेंटाइन डे पर सही समय हैl तब वह घुटने पर बैठ जाते हैं और उन्हें वापस प्रपोज करते हैंl इस पर नेहा हां कहती है और घरवाले चिल्लाने लगते हैंl दिशा एक कार्ड भी लेकर आती हैंl जिसमें लिखा है, ‘हां, मैं तुमसे शादी करूंगीl’ ग्लास के माध्यम से दोनों एक-दूसरे को किस करते हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button