Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला पत्नी रुबीना दिलैक के साथ अब भी लेंगे तलाक?

नई दिल्ली,VON NEWS: कलाकार अभिनव शुक्ला हाल ही में बिग बॉस 14 से बेघर हुए हैंl अब उन्होंने अपनी पत्नी रूबीना दिलैक के साथ रिश्ते पर बात की हैl अभिनव शुक्ला के पास रुबीना दिलैक के फैंस के लिए बड़ी खबर हैl अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 से हाल ही में बेघर हुए हैंll उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक अब तलाक नहीं लेंगेl

नवंबर के माह में बिग बॉस के एपिसोड में रुबीना दिलैक ने बताया था, ‘दोनों ने एक-दूसरे को नवंबर तक का समय दिया थाl अगर तब तक कोई मतभेद उभरते हैं तो वह एक-दूसरे को तलाक दे देंगेl हालांकि बिग बॉस के चलते दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए हैंl ‘सब कुछ ठीक हैl अब तलाक नहीं हो रहा हैl शो के चलते हम लोग बहुत मजबूत हुए हैंl हमारा रिश्ता बहुत मजबूत हुआ हैंl जब हम शो के बारे में चर्चा कर रहे थे तब मैंने रुबीना को बताया था कि जब बिग बॉस के अंदर लड़ाइयां देखेंगे तो हमारी लड़ाई भूल जाओगे जो तब हमको बड़ी लगती थीl वह बहुत छोटी-छोटी लड़ाइयां थीl’

 

अभिनव शुक्ला ने यह भी कहा, ‘घर में रहने के दौरान हमें समझ में आया कि हम छोटी-छोटी बातों में नुक्स निकाल रहे हैंl अब जब हम घर से बाहर आए हैंl हमें लगता है जल्द फिनाले के बाद हम अपने छोटी-छोटी बातों पर समाधान निकाल लेंगेl’ गौरतलब है कि रूबीना दिलैक बिग बॉस का फिनाले जीतने के बहुत करीब हैंl उनकी लोकप्रियता चरम पर हैl उनके फैंस काफी उत्साहित हैं और उन्हें लगातार वोट कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button