‘द फैमिली मैन’2 के फैंस के लिए बुरी खबर! 12 फरवरी को रिलीज़ नहीं होगी सीरीज़,ये है वजह

नई दिल्ली,VON NEWS: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट फेमस और फेवरेट सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। 12 फरवरी को ‘द फैमिली मैन सीज़न 2’ के रिलीज़ होने का बेसब्री इंतज़ार कर रहे दर्शकों को अब थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। और ये इंतज़ार कुछ दिन का नहीं बल्कि महीने का भी हो सकता है। मनोज वायपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा पार्ट अमेज़न प्राइम वीडियो पर 12 फरवरी को रिलीज़ किया जाना था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया दिया गया है। जिसकी जानकारी ख़ुद सीरीज़ के डायरेक्टर ने दी है।

सीरीज़ के डायरेक्टर राज और डीके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने फैंस को ये जानकारी दी है। आपने पोस्ट में डायरेक्टर ने लिखा, ‘हम जानते हैं कि आप द फैमिली मैन के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम वास्तव में इस प्यार के आभारी है! हमारे पास आपके लिए एक अपडेट है। फैमिली मैन सीजन 2 का प्रीमियर इस गर्मी में अमेज़न प्राइम पर होगा! हम आपके लिए एक दमदार सीजन पेश करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। और हमें पूरा यकीन है कि आप इसे पसंद करेंगे। इसे आपके पास लाने का इंतजार नहीं कर सकते हैं!’। हालांकि पोस्ट में नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीज़न 2019 में आया था, जो काफ़ी सफल भी रहा था। इस सीरीज़ में मनोज एक सीक्रेट एजेंट बने हैं जो परिवार के साथ अपने मिशन की हर जिम्मेदारी को भी बखूबी संभालता है। मनोज बाजपेयी के किरदार को परिवारिक ज़िम्मेदारियों के साथ ख़तरनाक मिशन को अंजाम देते देखना फैंस को ख़ूब रास आया था। पहले सीज़न में 10 एपिसोड्स थे। सीरीज़ में मनोज बाजपेयी के साथ शारिब हाशमी, प्रियामणि, शरद केल्कर, नीरज माधव, गुल पनाग और दर्शन कुमार अहम किरदारों में नज़र आये थे। पहले सीज़न की कहानी एक संभावित आतंकी हमले को रोकने की भागमभाग पर आधारित थी। अब देखना होगा कि दूसरा सीज़न फैंस को कितना पसंद आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button