अब सरकार के समर्थन में आए अक्षय कुमार सहित ये सितारे, किसानों से कहा-

 VON NEWS: किसान आंदोलन ने अब एक नया ही रूप ले लिया है। इसकी आग हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक लगती नजर आ रही है। हॉलीवुड सिंगर रिहाना, सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा के किसान आंदोलन पर किए हुए ट्वीट से बवाल मच गया है। इन हॉलीवुड स्टार्स के ट्वीट के बाद विदेश मंत्रालय ने भी इन्हें नसीहत दे दी है। जिसके बाद अब बॉलीवुड के तमाम सितारे भी भारत सरकार के समर्थन में नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय के हॉलीवुड स्टार्स को नसीहत देने के बाद एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने विदेश मंत्रालय की एडवायजरी को शेयर करते हुए लिखा है, ‘किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रयास का समर्थन करना चाहिए। मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें।

वहीं अजय देवगन ने भी इसे लेकर लोगों से अपील की है कि वो बाहरी प्रपोगेंडा में ना फसें। अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी तरह के झूठे प्रपोगेंडा में ना फसें। इस समय एकजुट होकर खड़े रहना महत्वपूर्ण है बिना किसी लड़ाई- झगड़े के।’

सुनील शेट्टी ने लिखा- आधे सच को जानने से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है। करण जौहर ने भी सरकार का सर्थन करते हुए लिखा- ”किसी को भी हमें विभाजित नहीं करने देना चाहिए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button