जम्मू में महंगी हुई जमीन, जानिए कहां कितने दाम में खरीद सकते है
जम्मू,VON NEWS: अनुच्छेद 370 व 35 ए हटने के बाद देश के किसी भी नागरिक को जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने की छूट के बीच जमीनों के दाम में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है। जम्मू जिले में ही जमीनों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लोगों को भी उनकी जमीनों के उचित दाम मिले, इसके लिए सरकार ने जमीनों के न्यूनतम दाम तय कर दिए है जोकि पिछले साल की तुलना में दस से बीस फीसद तक अधिक है।
सबसे अधिक व्यवसायिक क्षेत्रों में जमीनों की कीमतों में उछाल देखा गया है। जम्मू की डिप्टी कमिश्नर की ओर से जिले के हर हिस्से में कृषि योग्य, बंजर, रिहायशी व व्यवसायिक जमीनों के न्यूनतम दाम तय किए है जो पहली जनवरी 2021 से लेकर 31 दिसंबर 2021 तक प्रभावी रहेंगे।
- रिहायशी जमीन : 56.41 लाख से 63.41 लाख प्रति कनाल
- व्यवसायिक जमीन : 93.46 लाख से 126.70 लाख प्रति कनाल
- रिहायशी जमीन : 48.76 लाख से 92.69 लाख प्रति कनाल
- व्यवसायिक जमीन : 81.67 लाख से 178.40 लाख प्रति कनाल
- रिहायशी जमीन : 100.46 लाख प्रति कनाल
- व्यवसायिक जमीन : 178.40 लाख प्रति कनाल
- रिहायशी जमीन : 64.77 लाख प्रति कनाल
- व्यवसायिक जमीन : 122.96 लाख प्रति कनाल
- रिहायशी जमीन : 63.41 लाख प्रति कनाल
- व्यवसायिक जमीन : 125.93 लाख प्रति कनाल
- रिहायशी जमीन : 44.17 लाख प्रति कनाल
- व्यवसायिक जमीन : 77.29 लाख प्रति कनाल
- रिहायशी जमीन : 47.30 लाख से 54.11 लाख प्रति कनाल
- व्यवसायिक जमीन : 90 लाख से 105 लाख प्रति कनाल