महिला के साथ जबरदस्ती करने में असफल आरोपी ने पांच साल की मासूम से की दरिंदगी, जाने
VON NEWS: हरियाणा के झज्जर में दिल दहला देनी वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने एक महिला को हवस का शिकार बनाना चाहा, महिला उससे बचकर भाग गई तो आरोपी ने उसकी पांच साल की बेटी के साथ दरिंदगी की और उसे मौत के घाट उतार दिया।
झज्जर के एक मोहल्ले में बिहार का रहने वाला राजमिस्त्री किराए के मकान में रहता है। वह रात को घर में सो रहा था तो एक युवक ने उसे जगाया। युवक को चोट लगी हुई थी। जब राजमिस्त्री उसे घर छोड़ने के लिए गया तो आरोपी ने राज मिस्त्री को अपने घर में ही कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद वह राजमिस्त्री के घर आया और उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। वह किसी तरह युवक के चंगुल से बचकर भाग गई।
उसके बाद युवक उसकी 5 वर्षीय मासूम मासूम बेटी को अपने घर उठा लाया। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया गया है।