5 साल के बेटे ने खोला पिता की हैवानियत का राज,पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: बिहार के जमुई शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने चरित्र के संदेह को लेकर अपने 5 साल के बेटे सामने पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस पूरी घटना का एक ही चश्मदीद गवाह है, वो है प्रमोद तंती का 5 साल का बेटा। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने तेज़ धारदार हथियार से उसकी मां और बहन की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि प्रमोद अपनी के चरित्र पर शक करता था। जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर लड़ाइयां होती थी। आरोप प्रमोद ने कुछ समय पहले अपनी पत्नी के अवैध संबंध को लेकर ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश को लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी जान बचा ली।
बेटे के सामने की पत्नी और बेटी की हत्या
पुलिस ने बताया कि जब आरोपी प्रमोद तांती ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की, तो उसके बेटे ने सुबह पांच बजे पड़ोस में रहने वाली चाची को बताया, कि पापा मां और दीदी को मारकर कहीं चले गए हैं। इसके बाद चाची संगीता ने तुरंत घर जाकर देखा। जब वह घर पहुंची तो हैरान हो गई। वहां पर 30 साल की रीता देवी और 7 साल की ज्योति कुमारी का शव खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा था। शव के पास में धारदार हथियार भी पड़ा था जिससे दोनों की हत्या की गई थी।